हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक सुभाष ठाकुर ने सुनीं रेल लाइन प्रभावितों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन योजना के लिए भू-अधिग्रहण के बारे बरमाणा में लोगों की समस्याएं सुनीं. सुभाष ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रहित में रेलवे लाइन बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि एक बार फिर मौके पर जाकर लोगों की मांग के अनुरूप समस्याओं पर गहन विचार-विर्मश करके त्वरित समाधान सुनिश्चित बनाए.

MLA Subhash Thakur heard problems
विधायक सुभाष ठाकुर ने सुनी भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन प्रभावितों की समस्याएं

By

Published : Mar 1, 2021, 5:32 PM IST

बिलासपुरःबिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन योजना के प्रभावितो की बरमाणा में समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यातायात की बेहतर सुविधा किसी भी देश को विकास के मार्ग पर बढ़ाने में मददगार साबित होती है. उन्होंने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है.

राष्ट्रहित में रेलवे लाइन बेहद महत्वपूर्ण

सुभाष ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रहित में रेलवे लाइन बेहद महत्वपूर्ण है. यातायात की बेहतर सुविधा के साथ-साथ रेलवे लाइन से पूरे देश के साथ कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. यह रेलवे लाइन हिमाचल के लिए एक बड़ा तोहफा है. प्रदेश के चहुंमुखी विकास में यह मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के कार्य को वर्ष 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पढ़ें:कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा

23 गांवों में 471.9 बीघा भूमि का अधिग्रहण

सुभाष ठाकुर ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन के लिए गांव जण्डौरी से बध्यात तक के 23 गांवों में 471.9 बीघा भूमि अधिग्रहण की गई है. इसके लिए ग्रामीणों को 153.88 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है और 721.6 बीघा सरकारी भूमि रेलवे विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि 10 गांवों में 21.17 बीघा भूमि बकाया में है और 16 अन्य गांवों में भूमि का अधिग्रहण एक्ट के अधीन किया जाना है. इसमें भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर से बरमाणा तक का राजस्व सर्वेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है.

समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी

बरमाणा में लोगों को भू अधिग्रहण मामलों को लेकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए सुभाष ठाकुर ने रेलवे के सीनियर डीजीएम आरबीएनएल चंडीगढ़, अनमोल नागपाल व प्रशासन के अधिकारी एवं भू-अर्जन समाहर्ता रेलवे रामेश्वर दास को निर्देश देते हुए कहा कि एक बार फिर मौके पर जाकर लोगों की मांग के अनुरूप समस्याओं पर गहन विचार-विर्मश करके त्वरित समाधान सुनिश्चित बनाए.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details