बिलासपुर: प्रदेश में अगस्त महीने में चले विधानसभा मानसून सत्र के दौरान जहां प्रदेश के विधायकों-मंत्रियों के यात्रा भत्ते को बढ़ाने का विधेयक पारित किया गया था. वहीं, सूबे में एक विधायक ऐसे भी हैं, जो बाहर आने-जाने के लिए भत्ते की धनराशि का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि खुद की धनराशि व्यय करते हैं.
बता दें कि बिलासपुर की घुमारवीं विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजेंद्र गर्ग ने अपने डेढ़ साल से अधिक कार्यकाल के दौरान अपने हल्के से बाहर आने-जाने पर खर्च की जाने वाली धनराशि के लिए यात्रा भत्ते की बजाय खुद के वेतन का इस्तेमाल किया है. उन्होंने वर्तमान में सरकार द्वारा बढ़ाये गए यात्रा भत्ते को भी लेने से इनकार कर दिया है.