हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के भत्तों पर आश्रित नहीं हैं ये विधायक, खुद उठाते हैं आने-जाने का खर्च

बिलासपुर के विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने डेढ़ साल से अधिक कार्यकाल के दौरान अपने हल्के से बाहर आने-जाने का खर्च खुद उठाया है साथ ही सरकार द्वारा बढ़ाये गए यात्रा भत्ते को भी लेने से इनकार कर दिया है.

बीजेपी के विधायक राजेंद्र गर्ग

By

Published : Sep 4, 2019, 2:04 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश में अगस्त महीने में चले विधानसभा मानसून सत्र के दौरान जहां प्रदेश के विधायकों-मंत्रियों के यात्रा भत्ते को बढ़ाने का विधेयक पारित किया गया था. वहीं, सूबे में एक विधायक ऐसे भी हैं, जो बाहर आने-जाने के लिए भत्ते की धनराशि का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि खुद की धनराशि व्यय करते हैं.


बता दें कि बिलासपुर की घुमारवीं विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजेंद्र गर्ग ने अपने डेढ़ साल से अधिक कार्यकाल के दौरान अपने हल्के से बाहर आने-जाने पर खर्च की जाने वाली धनराशि के लिए यात्रा भत्ते की बजाय खुद के वेतन का इस्तेमाल किया है. उन्होंने वर्तमान में सरकार द्वारा बढ़ाये गए यात्रा भत्ते को भी लेने से इनकार कर दिया है.

वीडियो


विधायक राजेंद्र गर्ग का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा विधायकों-मंत्रियों का बढ़ाया गया यात्रा भत्ता स्वागत योग्य है, लेकिन वह अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने के लिए भत्ते की बजाय खुद के वेतन को खर्च करना पसंद करते है. उन्होंने कहा कि जो भी यात्रा भत्ता उन्हें मिलना है उसे प्रदेश के खजाने में रखा जाये और विकास कार्यों पर खर्च किया जाये.


राजेंद्र गर्ग ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर जल्द ही घुमारवीं में बनने वाले मिनी सचिवालय सहित दधोल वाया लदरौर डबल लेन मार्ग की आधारशिला रखेंगे और जल्द ही घुमारवीं अस्पताल को सौ बेड कर 11 डॉक्टरों सहित स्पेशिलिस्ट की नियुक्ति भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details