हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्विरोध चुनी गई जेपी नड्डा की गृह पंचायत विजयपुर, 10 लाख इनाम की बनी हकदार

बिलासपुर जिला की विजयपुर पंचायत को निर्विरोध चुना गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पंचायत को निर्विरोध चुने जाने पर 10 लाख रुपये ईनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है.

विजयपुर पंचायत
विजयपुर पंचायत

By

Published : Jan 3, 2021, 11:33 AM IST

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की गृह पंचायत विजयपुर को निर्विरोध चुना गया है. खास बात ये है कि गठन के बाद पहली बार पंचायत का निर्विरोध चयन हुआ है, जिससे एक मिसाल भी कायम हुई है.

ये जिला की पहली ऐसी पंचायत है, जो निर्विवाद और निर्विरोध चुनी गई है. सरकार द्वारा घोषित 10 लाख रुपये की ईनामी राशि की हकदार भी बन गई है. इसके अलावा झंडूता के विधायक जेआर कटवाल ने भी विशेष प्रोत्साहन के तौर पर दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

विधानसभा क्षेत्र झंडूता की यह नवगठित ग्राम पंचायत विजयपुर पहले ग्राम पंचायत समोह का हिस्सा होता थी, जिसे पहली बार ही जेपी नड्डा की धर्मपत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा, विधायक जीतराम कटवाल और ग्राम पंचायत समोह के प्रधान अनिल कुमार के प्रयासों से ही निर्विरोध चुना जाना संभव हो सका है.

पिछले साल नवंबर माह ही इस पंचायत का गठन हुआ है और करीब 1500 आबादी वाली ये पंचायत पांच वॉर्डों में विभाजित है. पहली बार गठित हुई पंचायत का निर्विरोध चयन होना बड़ी बात है. इससे भी बड़ी बात ये है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की गृह पंचायत है. उन्होंने भी इसे निर्विरोध चुनने के लिए विजयपुर पंचायत के निवासियों को बधाई दी है.

उधर, विधायक जीत राम कटवाल ने बताया कि विजयपुर ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान और वॉर्ड सदस्य को निर्विरोध चुना गया है. शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था और अन्य किसी ने भी नामांकन नहीं किया, जिसके चलते पूरी पंचायत का चयन निर्विरोध हो गया है.

पंचायत के निर्विरोध चयन पर वह विशेष प्रोत्साहन के तौर पर दो लाख रुपये की राशि प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि निर्विरोध पंचायत को ईनाम के तौर पर सरकार द्वारा विकासात्मक कार्यों के लिए 10 लाख की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को डॉ. मल्लिका नड्डा और विधायक जीत राम कटवाल ने बधाई भी दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. जिलाधीश रोहित जम्वाल और झंडूता ब्लॉक के बीडीओ धर्मपाल ने बताया कि शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था, इसलिए स्क्रूटनिंग के बाद सोमवार तक निर्विरोध चयन की विजयपुर पंचायत की घोषणा हो सकेगी.

ये हैं पंचायत प्रतिनिधि

निर्विरोध प्रतिनिधियों में प्रधान पद के लिए सतीश कुमार धीमान, उपप्रधान श्याम लाल बैंस, वॉर्ड सदस्यों में चमन चौधरी, फूलां देवी, गीता देवी, सपना कुमारी और सुभाष चंद को निर्विरोध चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details