हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी विधानसभा में होगा बिलासपुर का 22वां जनमंच, 14 फरवरी को होगा आयोजन - janmanch event naina devi 2021

जिला बिलासपुर का 22वां जनमंच नैना देवी विधानसभा के चंगर क्षेत्र में 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान दस ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा.

janmanch
जनमंच

By

Published : Feb 3, 2021, 5:55 PM IST

बिलासपुर: कोरोना काल के बाद जिला बिलासपुर का पहला जनमंच नैना देवी विधानसभा के चंगर क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. जिला बिलासपुर के 22वें जनमंच में दस ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. इस जनमंच कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में 14 फरवरी को तय किया गया.

जिला बिलासपुर में जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि बस्सी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच के सफल आयोजन के लिया दस ग्राम पंचायतों में प्री जन मंच का भी आयोजन किया जाएगा.

वीडियो.

इस दिन होंगे प्री जन मंच का आयोजन

पहला प्री जन मंच चार फरवरी को बस्सी में आयोजित होगा. पांच फरवरी को सुबह दस बजे से एक बजे तक ग्राम पंचायत धरोट और दो बजे से चार बजे तक ग्राम पंचायत टोबा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. छह फरवरी को सुबह दस बजे से एक बजे तक मजारी और दो बजे से चार बजे तक ग्राम पंचायत दबट में प्री जन मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

आठ फरवरी को दस बजे से एक बजे तक ग्राम पंचायत रोड जामण और दो बजे से चार बजे तक ग्राम पंचायत लैहड़ी में कार्यक्रम आयोजित होगा. नौ फरवरी तरसुह और ग्वाल थाई ग्राम पंचायतों के लिए इल्ले वाल पटवार खाने में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

एसडीएम स्वारघाट ने की लोगों से ये अपील

एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने लोगों से आग्रह किया है कि जन मंच से पहले आयोजित होने वाले प्री जन मंच कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग ले और जनमंच कार्यक्रम से पहले भी अपनी समस्याओं का हल करवाएं. प्री जनमंच कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:किन्नौर में 14 दिवसीय बेसिक स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, SDM ने की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details