बिलासपुर: कोरोना काल के बाद जिला बिलासपुर का पहला जनमंच नैना देवी विधानसभा के चंगर क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. जिला बिलासपुर के 22वें जनमंच में दस ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. इस जनमंच कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में 14 फरवरी को तय किया गया.
जिला बिलासपुर में जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि बस्सी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच के सफल आयोजन के लिया दस ग्राम पंचायतों में प्री जन मंच का भी आयोजन किया जाएगा.
इस दिन होंगे प्री जन मंच का आयोजन
पहला प्री जन मंच चार फरवरी को बस्सी में आयोजित होगा. पांच फरवरी को सुबह दस बजे से एक बजे तक ग्राम पंचायत धरोट और दो बजे से चार बजे तक ग्राम पंचायत टोबा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. छह फरवरी को सुबह दस बजे से एक बजे तक मजारी और दो बजे से चार बजे तक ग्राम पंचायत दबट में प्री जन मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.