हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत मामले में जांच शुरू, DSP नैना देवी करेंगे जांच

स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि इस मामले पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है.

man died in quarantine center case
क्वारंटाइन सेंटर में व्यक्ति की मौत मामला

By

Published : May 13, 2020, 8:24 PM IST

Updated : May 14, 2020, 10:21 AM IST

बिलासपुर: स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक की मौत मामले पर उपायुक्त बिलासपुर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त ने इस मामले पर पांच दिन के भीतर सारी रिपोर्ट मांगी है. जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि इस मामले पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है. पुलिस ने 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

पुलिस प्रशासन में डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि पुलिस सारे पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने डीएसपी नैना देवी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने 108 एंबुलेंस के 2 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सारी जांच की जा रही है. जल्द ही सारी रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी.

वीडियो

बता दें कि स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बिलासपुर अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे शिमला रेफर कर दिया था. 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे शिमला ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:कर्नाटक से ऊना पहुंची ट्रेन, देर शाम को बस से लाए जा रहे हैं बिलासपुर के 24 लोग

Last Updated : May 14, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details