हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरी छिपे न आए कोई, हिमाचल ने खोदे पंजाब संपर्क मार्ग

हिमाचल की ओर से पंजाब के सभी संपर्क मार्गों को खोद दिया गया है, ताकि उस पार से कोई भी व्यक्ति हिमाचल की सीमा में प्रवेश न कर सके. दोनों ही राज्यों की पुलिस यहां चैबीस घंटे निगरानी रख रही हैं. उधर, पंजाब की ओर से सिविल सर्जन रूपनगर की रिपोर्ट के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल की ओर से जारी आदेशों के बाद गांव भंगला और उसके 3 किलोमीटर के एरिया में आते गांवों मैहंदपुर, खेड़ा कलमोट, मजारी, सुखसाल, दगौड़, बैंसपुर, भलड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

bilaspur news, बिलासपुर न्यूज
हिमाचल ने खोदे पंजाब संपर्क मार्ग

By

Published : May 3, 2020, 7:00 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल और पंजाब की सीमा नंगल के गांव भंगला के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सरकार सहित स्थानीय लोग सर्तक हो गए हैं. जिसके चलते आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर गांव भंगला के साथ-साथ उसके 3 किलोमीटर के एरिया के अधीन गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया है.

वहीं, हिमाचल की ओर से पंजाब के सभी संपर्क मार्गों को खोद दिया गया है, ताकि उस पार से कोई भी व्यक्ति हिमाचल की सीमा में प्रवेश न कर सके. दोनों ही राज्यों की पुलिस यहां चैबीस घंटे निगरानी रख रही हैं.

हिमाचल ने खोदे पंजाब संपर्क मार्ग

उधर, पंजाब की ओर से सिविल सर्जन रूपनगर की रिपोर्ट के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल की ओर से जारी आदेशों के बाद गांव भंगला और उसके 3 किलोमीटर के एरिया में आते गांवों मैहंदपुर, खेड़ा कलमोट, मजारी, सुखसाल, दगौड़, बैंसपुर, भलड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

इन गांवों को जहां पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, 3 किलोमीटर से 7 किलोमीटर के एरिया में आते गांवों नानग्रां, सैहजोवाल, सूरेवाल, पलाहटा, दयापुर, सपालवां, संगतपुर, गोहलणी, पलासी, कुलग्रां, भीखापुर, मैलमां को बफर जोन घोषित करते हुए यहां पूरी तरह से सख्ती बरतने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी सहित रोहतांग में ताजा बर्फबारी, यातायात हुआ बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details