बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) ने कांग्रेस व चार्टशीट कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी (Congress candidate Rajesh Dharmani) पर तीखा वार किया है. गर्ग ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा बनाई गई चार्टशीट कमेटी कहां है और कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्मानी कहां पर हैं. कांग्रेस ने सिर्फ अखबारों में सुर्खिया बटोरने के लिए चार्टशीट के नाम पर जनता को गुमराह किया है. राजेश धर्मानी ने अगर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ चार्टशीट पेश की है तो आज तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? और जनता के सामने क्यों नहीं रखा गया ?
ईटीवी भारत से बातचीत में मंत्री व घुमारवीं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि मेरे विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग में करोड़ों के घोटाले की बात कहते हैं, तो तथ्य दें. कांग्रेस सीधे तौर पर निराधार बातों को लेकर आरोप लगाती आई है लेकिन तथ्य इनके पास कुछ भी नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अथाह विकास हुआ है.
मंत्री गर्ग ने कहा कि भाजपा छोड़ जो आम आदमी के वर्तमान में घुमारवीं विस क्षेत्र से को प्रत्याशी हैं, उनका कोई वजूद नहीं है. पहले वो कांग्रेस में थे, फिर निर्दलीय रहे. उसके बाद भाजपा में आ गए लेकिन अब वह आम आदमी पार्टी में चले गए. उस नेता का अपना कोई वजूद नहीं है. उनका पार्टी छोड़कर जाना से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.