हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कहां है कांग्रेस की चार्जशीट और चार्जशीट कमेटी का अध्यक्ष राजेश धर्माणी: राजेंद्र गर्ग

घुमारवीं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. उसके बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बाचतीत में राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी करारा प्रहार किया है. इसके साथ ही गर्ग ने कहा है कि राजेश धर्माणी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब भी दिया है.

BJP candidate Rajendra Garg
मंत्री राजेंद्र गर्ग

By

Published : Oct 21, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 9:43 PM IST

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) ने कांग्रेस व चार्टशीट कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी (Congress candidate Rajesh Dharmani) पर तीखा वार किया है. गर्ग ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा बनाई गई चार्टशीट कमेटी कहां है और कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्मानी कहां पर हैं. कांग्रेस ने सिर्फ अखबारों में सुर्खिया बटोरने के लिए चार्टशीट के नाम पर जनता को गुमराह किया है. राजेश धर्मानी ने अगर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ चार्टशीट पेश की है तो आज तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? और जनता के सामने क्यों नहीं रखा गया ?

ईटीवी भारत से बातचीत में मंत्री व घुमारवीं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि मेरे विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग में करोड़ों के घोटाले की बात कहते हैं, तो तथ्य दें. कांग्रेस सीधे तौर पर निराधार बातों को लेकर आरोप लगाती आई है लेकिन तथ्य इनके पास कुछ भी नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अथाह विकास हुआ है.

घुमारवीं विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग का इंटरव्यू.

मंत्री गर्ग ने कहा कि भाजपा छोड़ जो आम आदमी के वर्तमान में घुमारवीं विस क्षेत्र से को प्रत्याशी हैं, उनका कोई वजूद नहीं है. पहले वो कांग्रेस में थे, फिर निर्दलीय रहे. उसके बाद भाजपा में आ गए लेकिन अब वह आम आदमी पार्टी में चले गए. उस नेता का अपना कोई वजूद नहीं है. उनका पार्टी छोड़कर जाना से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

नामांकन पत्र किया दाखिल:घुमारवीं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राजेंद्र गर्ग ने औहार स्थित अपनी कुलदेवी मां शीतला देवी के शीश नवाया और आशीर्वाद लिया. उसके बाद नामांकन दाखिल किया है. पत्र दाखिल करने के बाद राजेंद्र गर्ग ने कहा कि साल 2017 के चुनावों में घुमारवीं की जनता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ और रिकॉर्ड तोड़ मतों से 10,435 वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार भी उन्हें जनता से आशीर्वाद की उम्मीद है.

रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा:राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस बार के चुनावों में जनता के आशीर्वाद से फिर रिकॉर्ड बनाया जाएगा और 20 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली. इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:Himachal Election: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार

Last Updated : Oct 21, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details