हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंसानों की लापरवाही से तालाब में मर गई 'जल की रानी', गंदगी से सैकड़ों मछलियों की मौत

अमरपुर गांव के पनौल तालाब में मरी मछलियों की बदबू के कारण स्थानीय लोगो में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है. लोगों का आरोप है कि 6 साल से तालाब से मछलियों को नहीं निकाला गया है.

गंदगी से सैकड़ों मछलियों की मौत

By

Published : Aug 26, 2019, 9:44 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं विधानसभा के अमरपुर गांव में स्थित पनौल तालाब में मरी मछलियों की बदबू से आस-पास के इलाकों में जीना बेहाल हो गया है. बदबू के कारण कई बिमारियां फैलने का डर भी लोगों का सता रहा है.

गांव के दलेल सिंह और सीता देवी ने बताया कि तीन दिन पहले तालाब में गंदगी की वजह से मछलियां मरना शुरू हो गई थीं. कुछ लोग बोरियों में मरी मछलियों को ले गए, लेकिन अभी भी सैकड़ों मछलियां तालाब में मरी पड़ी हैं. इनसे फैली बदबू के कारण तालाब के साथ लगते रिहायशी मकानों में रहने वालों का जीना मुशिकल हो गया है.

ग्रामीणों ने बताया पंचायत ने स्थानीय व्यक्ति को मछलियां पालने का ठेका दिया है. मछलियों का बीज 6 साल पहले तालाब में डाला गया था, लेकिन आज तक मछलियां नहीं निकाली गई. इसके बाद तालाब में पानी गंदा होने से मछलियां मरना शुरू हुई हैं.

गंदगी से सैकड़ों मछलियों की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि तलाब के नजदीक छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं. ऐसे में हादसे का डर बना रहता है. जनमंच कार्यक्रम में तालाब के चारों और कंटीली तार या सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की गई थी. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने तालाब के चारों ओर दीवार लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं किया गया.

ये भी पढें: अरुण जेटली के निधन पर हिमाचल में दो दिवसीय राजकीय शोक, आत्मा की शांति के लिए श्री नैना देवी में विशेष पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details