बिलासपुर: ग्राम पंचायत धार टटोह की झमाड़ पालंगरी में पीने के पानी की मुख्य पाइप से मरा हुआ सांप निकलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इन लोगों को पिछले 20 दिनों से पानी की समस्या आ रही थी. ग्रामीण बार-बार विभाग को सूचित कर रहे थे, लेकिन सोमवार को जब स्थानीय लोगों ने इस पाइप को चेक करने के लिए खोला तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.
बता दें कि इन लोगों को सोलग जुरासी पेयजल योजना से पानी मुहैया कराया जाता है. मुख्य टैंक से पालंगरी झमाड़ के लिए एक अलग से पाइप लाइन डाली गई है, जिससे लगभग 20 घरों को पानी उपलब्ध कराया जाता है. इस पाइप से एक सांप गली-सड़ी हालत में निकला. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से पानी में बदबू आती थी, लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया.