बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में हाल ही सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी पर कांग्रसे विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाए हैं. पूर्व वन मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि स्वारघाट में गत मंगलवार को हुए पंचायत समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कानून के मुताबिक नहीं हुए हैं.
इस चुनाव में चुनाव अधिकारी द्वारा गड़बड़ी की गई है. इस संबंध में नवंबर माह में जारी अधिसूचना की गाईडलाईन पर गौर नहीं किया है. इसलिए कांग्रेस इस चुनाव के मुद्दे पर हाईकोर्ट जाएगी. रामलाल ठाकुर ने प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्रियों व पदाधिकारियों पर पंचायती राज संस्थाओं को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. वह बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
पंचायती राज संस्थाओं को हाईजैक करने का आरोप
कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक ओर भाजपा के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी पंचायती राज चुनावों में शत प्रतिशत भाजपा की विचारधारा वाले प्रतिनिधि आने के दावे कर रही है, तो दूसरी ओर जहां पर जिला परिषद एवं बीडीसी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होता है. वहां पर ही मुख्यमंत्री का दौरा घोषित हो जाता है.