बिलासपुर: नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi assembly constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार ने पांच साल में कोई विकास नहीं किया और केवल जनता के साथ झूठे वादे किए. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है. महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता इस चुनाव में भाजपा का पूरा हिसाब करेगी.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर जनता के साथ किये गए वादों को पूरा किया जाएगा. सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने खुलवीं, भाखड़ा, नैला, इल्लेवाल, तरसूह, पुलसैड़ और समतैहण में आयोजित चुनावी सभाओं में भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात किया है, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल किया जाएगा. (Congress Candidate from Naina devi Ramlal Thakur).
रामलाल ठाकुर ने महंगाई को लेकर सरकार की घेरेबंदी करते हुए कहा कि सौ दिन में महंगाई खत्म करने के लिए बड़े-बड़े दावे व वादे किए गए थे, लेकिन क्या ऐसा हो पाया? उन्होंने कहा कि महंगाई आज चरम पर पहुंच चुकी है. आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को उनकी उपज की कीमत तक नहीं मिल पा रही है और किसानों को अपने हक के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. जिससे पता चलता है कि किसानों के प्रति सरकार का रवैया क्या है? (Himachal election 2022).