हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, अब सत्ता परिवर्तन का समय: रामलाल ठाकुर

नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi assembly constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार ने पांच साल में कोई विकास नहीं किया और केवल जनता के साथ झूठे वादे किए. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है. महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता इस चुनाव में भाजपा का पूरा हिसाब करेगी. पढे़ं पूरी खबर...

रामलाल ठाकुर
रामलाल ठाकुर

By

Published : Nov 1, 2022, 9:53 AM IST

बिलासपुर: नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi assembly constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार ने पांच साल में कोई विकास नहीं किया और केवल जनता के साथ झूठे वादे किए. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है. महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता इस चुनाव में भाजपा का पूरा हिसाब करेगी.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर जनता के साथ किये गए वादों को पूरा किया जाएगा. सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने खुलवीं, भाखड़ा, नैला, इल्लेवाल, तरसूह, पुलसैड़ और समतैहण में आयोजित चुनावी सभाओं में भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात किया है, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल किया जाएगा. (Congress Candidate from Naina devi Ramlal Thakur).

रामलाल ठाकुर ने महंगाई को लेकर सरकार की घेरेबंदी करते हुए कहा कि सौ दिन में महंगाई खत्म करने के लिए बड़े-बड़े दावे व वादे किए गए थे, लेकिन क्या ऐसा हो पाया? उन्होंने कहा कि महंगाई आज चरम पर पहुंच चुकी है. आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को उनकी उपज की कीमत तक नहीं मिल पा रही है और किसानों को अपने हक के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. जिससे पता चलता है कि किसानों के प्रति सरकार का रवैया क्या है? (Himachal election 2022).

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि वह इस हलके का प्रतिनिधित्व 1985 से कर रहे हैं और अब तक पांच बार मंत्री व विधायक के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की है. इस बार भी पार्टी ने उन्हें मौका दिया है और वह आज तक हलके में करवाए गए विकास कार्यों की बदौलत ही जनता के बीच हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता को गुमराह करने या फिर बरगलाने का काम नहीं करते. बल्कि जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. नैनादेवी की जनता को पता है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही इस हलके का विकास हुआ है और नब्बे फीसदी विकास केवल कांग्रेस की ही देन है.

त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना:वहीं, बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल ने भी अपने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में वोट की ताकत अहम भूमिका निभाती है. जनता ने जब भी भाजपा को वोट दिया, देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. बिलासपुर में भी सीमेंट फैक्ट्री, कोलडैम परियोजना, एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, फोरलेन तथा भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन जैसे प्रोजेक्टों का काम हुआ है. इसके विपरीत गलती से जब सत्ता कांग्रेस के पास चली जाती है, तो चिट्टा, चरस, अफीम व शराब के साथ ही वन व खनन माफिया हावी हो जाता है. बिलासपुर के लोग इस बात को बखूबी जानते हैं. ऐसे में इस बार भी जनता भाजपा के विकास पर ही वोट करेगी.

ये भी पढ़ें:बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, निष्कासित किए ये नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details