बिलासपुर:पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने का मौका मिलना, मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है. चहुंमुखी विकास के दम पर बिलासपुर ने पूरे देश में अलग पहचान बनाई है. इसका मुख्य श्रेय जेपी नड्डा को जाता है. मैं इनकी बराबरी तो नहीं कर सकता, लेकिन उनके बताए मार्ग पर चलने का पूरा प्रयास करूंगा. ये बात बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल ने (BJP Candidate from Bilaspur sadar) बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि जेपी नड्डा भाजपा संगठन के लिए पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं. 1993 में जब जेपी नड्डा ने पहली बार बिलासपुर सदर से चुनाव लड़ा था, तब लोग नारा लगाते थे, करेगा बिलासपुर का विकास, आपका अपना जगत प्रकाश. उस समय वह अथवा उन जैसे युवा इस नारे के सही अर्थ का अंदाजा नहीं लगा पाते थे. अब एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, फोरलेन, रेलवे प्रोजेक्ट तथा गोविंद सागर में जलमग्न मंदिरों की पुनर्स्थापना के लिए मंजूर प्रोजेक्ट से यह बात सही ढंग से समझ में आई है कि 1993 के उस नारे का अर्थ क्या था. (Trilok Jamwal on JP Nadda).
उन्होंने कहा कि यह सभी प्रोजेक्ट नड्डा के प्रयासों से ही धरातल पर मूर्त रूप ले पाए हैं. जमवाल ने कहा कि संगठन का काम करने के साथ ही उन्होंने चुनाव प्रबंधन का भी काफी काम किया है. पिछले 5 वर्षों में उन्हें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर जनता की सेवा करने का मौका मिला. वहीं, खुद चुनाव लड़ने का उनके लिए यह पहला मौका है. इसके लिए वह विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं. पहले उनके पास प्रदेश की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब वह साल के 365 दिन 24 घंटे बिलासपुर सदर की जनता के बीच ही रहेंगे.