बिलासपुरःबस्सी बटालियन के कमांडेंट आईपीएस अधिकारी गुरुदेव शर्मा ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरसूह में स्कूली बच्चों को नशे को खत्म करने के बारे में जागरूक किया. बटालियन के कमांडेंट ने बच्चों को नशे के दुष्परिणाम और नशे के बचाव के बारे में बताया.
बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी बताया
गुरुदेव शर्मा ने कहा कि नशा हमारे जीवन को नष्ट कर देता है. नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है. युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है. सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है. गुरुदेव शर्मा ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी बताया.