हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 31 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, इस दिन सूची होगी फाइनल

बिलासपुर में 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिए किए हैं. नगर परिषद बिलासपुर में आठ, घुमारवीं में चार-नैनादेवी में 11 और नगर पंचायत शाहतलाई के आठ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.

candidates filed nomination in Bilaspur
बिलासपुर में 31 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Dec 27, 2020, 5:58 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में नामांकन के दूसरी प्रक्रिया के तहत कुल 31 नामांकन दाखिल किए गए हैं. सदर बिलासपुर नगर परिषद चुनाव के लिए आठ, घुमारवीं से चार, नयनादेवी से 11 और नगर पंचायत शाहतलाई के चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. अब 28 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और 29 को नामांकन की स्क्रूटनिंग होगी, जबकि 31 को नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की सूची फाइनल होगी.

रिटर्निंग ऑफिसर बिलासपुर सदर रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर एमसी पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जिसके तहत नगर परिषद बिलासपुर में शनिवार को आठ उम्मीदवारों ने रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इसके तहत वार्ड नंबर 9 से ज्योति, वार्ड 8 से रजनी, वार्ड चार से राजपाल कपिल, वार्ड सात से मीरा भोगल, वार्ड दस से रितेश मेहता, वार्ड चार से नीतू मिश्रा, वार्ड नौ से शुभांगी शर्मा और वार्ड आठ से सोनिया शर्मा ने नामांकन किया है.

घुमारवीं एमसी चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों भरा नामांकन

इसी प्रकर रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि घुमारवीं एमसी चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसके तहत वार्ड नंबर एक बड्डू से लक्ष्मी देवी, वार्ड नंबर दो इंदिरा मार्केट से कपिल शर्मा, तीन नंबर वार्ड अंबेडकर से निधि, वार्ड नंबर सात दकड़ी से राकेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है.

शाहतलाई के आठ प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

इसके साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत शाहतलाई विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसके तहत वार्ड नंबर एक से सुनीता देवी, वार्ड नंबर दो से संजय कुमार और राजेश कुमार, वार्ड नंबर तीन से नंदलाल, वार्ड नंबर चार से वंदना कुमारी और ममता, वार्ड नंबर पांच मदन लाल, वार्ड नंबर छह से राजकुमार ने नामांकन दाखिल किए हैं.

कुछ उम्मीदवारों ने दो दो वार्डों से भरा नामांकन

नगर पंचायत तलाई में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर नैनादेवी स्थित स्वारघाट हुसन चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि, नयनादेवी एमसी चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वार्ड-1 से उर्मिल शर्माए वार्ड-2 से योगेश कुमार, वार्ड-3 से कृष्णा देवी, वार्ड-4 से मुकेश शर्मा, वार्ड पांच से चंडी प्रसाद, वार्ड-6 से भरत गौतम और वार्ड-7 से नितिन कुमार ने नामांकन दाखिल किया है. कुछ उम्मीदवारों ने दो-दो वार्डों से भी नामांकन किया है.

ये भी पढ़ें:सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details