बिलासपुर: 16 जनवरी 2020 किसी भी व्यक्ति के लिए आम दिन नहीं होगा. लगभग एक साल से कोरोना की मार झेलते हुए लोगों को अब कुछ राहत मिलेगी. शनिवार से पूरे प्रदेशभर में कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई जाएंगी.
शुरुआती चरण में यह सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह वैक्सीन लगेंगी. बिलासपुर जिला की बात करें तो यहां पर सुबह तड़के ही 2300 वैक्सीन की खेप सीएमओ कार्यालय पहुंच गई थी, जिसके बाद उसे कोल्ड स्टोर में रखा गया.
वहीं, अब शनिवार को यह वैक्सीन जिला के चार सेंटरों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगना शुरू भी हो जाएगी. पहले दिन बिलासपुर जिला में 180 स्वास्थ्य कर्मचारी चयनित किए गए है. जिनमें आशावकर्ज, हेल्थवकर्ज सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है और सुबह 10 बजे से यह वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. साथ ही विभाग ने सभी केंद्रों में चिकित्सकों की विशेष टीम का भी गठन किया गया है, ताकि आपातकाल स्थिति में किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना करना पड़े.
अधिकारियों का कहना है कि उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल जिला अस्पताल में पहुंचकर इस शुभ घड़ी में अपनी पूर्ण आहूति डालेंगे. जिसके बाद यह शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि यह वैक्सीन 31 जनवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी, जिनमें विभाग ने जिला के 3300 स्वास्थ्य कर्मी सहित अधिकारी चिन्हित किए हैं. उसके बाद दूसरे चरण में यह वैक्सीन पुलिस कर्मचारियों को लगाई जाएगी. जिसकी अगली खेप भी अस्पताल में पहुंच जाएगी.
साथ ही तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया सारी ऑनलाइन की गई है. जिसके लिए संबंधित व्यक्ति का सारा रिकार्ड कोविन ऐप में दर्ज किया गया है.
ऐप के माध्यम से ही उक्त व्यक्ति को एक दिन पहले ही फोन पर मैसेज आएगा. जिसके बाद व्यक्ति उक्त स्थान पर पहुंचकर सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपने आप को वैक्सीन लगवाएगा. उसके बाद व्यक्ति को लगभग 40 मिनट तक आइसोलेशन रूम में रखा जाएगा. अगर 40 मिनट के भीतर व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे उपचार दिया जाएगा. यानि कि व्यक्ति के स्वास्थ्य में कोई बदलाव आता है तो उसे तुरंत प्रभाव से उपचार दिया जाएगा.