हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Vaccination in Himachal: 15 से 18 साल के बच्चों का 3 जनवरी से होगा टीकाकरण, तैयारियां शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination in himachal) करने के ऐलान के बाद ऊना जिला प्रशासन ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण (vaccination will be start in himachal ) 3 जनवरी से शुरू होगा. इसके साथ ही डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा 10 जनवरी से बूस्टर डोज का भी शुरू होगा अभियान.

Covid Vaccination in himachal
हिमाचल में बच्चों के लिए 3 जनवरी से कोविड टीकाकरण.

By

Published : Dec 29, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 4:33 PM IST

ऊना: कोविड टीकाकरण में पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य (Himachal pradesh fully vaccinated) हासिल करने के बाद अब हिमाचल में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन (Vaccination in Himachal for Teenagers) के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों (vaccination will be start in himachal) को विशेष सत्रों और शिक्षण संस्थानों में कोवैक्सीन टीकाकरण (Covaxin in educational institutions) शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत साल 2007 या उससे पहले आने वाले बच्चों को कवर किया जाएगा.

डीसी ने कहा कि 3 जनवरी से पहले जिला ऊना में इस अभियान के लिए कोवैक्सीन पहुंच जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी डोज को 9 माह पूरे कर चुके गंभीर बिमारियों से ग्रसित 60 साल की अधिक आयु वाले और फ्रंट लाइन वर्कर को 10 जनवरी से बूस्टर डोज (Booster dose to front line worker) लगाने के लिए भी तैयारी की जा रही है. उपायुक्त राघव शर्मा ने हिमाचल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए लोगों से कोविड गाइडलाइंस पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में (28 दिसंबर रात 9 बजे तक) कोरोना संक्रमण के 73नए मामले सामने आए हैं, जबकि 46मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 48 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,856लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 28 हजार 653 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 24 हजार 409 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 370हैं.

ये भी पढ़ें:Weather Update Of Himachal: आगामी चार दिन हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना, ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन

Last Updated : Dec 29, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details