हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1PM

कांग्रेस संसदीय कार्य समिति में कुल 26 पदाधिकारियों की (Congress Parliamentary Working Committee) नियुक्ति की गई है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह को पार्टी की संसदीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है.

HINDI NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 21, 2021, 1:08 PM IST

सांसद प्रतिभा सिंह बनीं कांग्रेस संसदीय कार्यसमिति की सदस्य, विधायक विक्रमादित्य ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस संसदीय कार्य समिति में कुल 26 पदाधिकारियों की (Congress Parliamentary Working Committee) नियुक्ति की गई है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह को पार्टी की संसदीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है.

Himachal Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय, एक क्लिक पर सारी जानकारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal Cabinet Decisions) में राज्य सरकार के लगभग दो लाख कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान प्रदान करने का निर्णय लिया गया. प्रदेश सरकार कर्मचारियों को एरियर के रूप में पूर्व में ही लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की अन्तरिम राहत प्रदान कर चुकी है. संशोधित वेतनमान के उपरान्त एक लाख पांच हजार एनपीएस कर्मचारियों के उच्च वेतन निर्धारण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम के अन्तर्गत छः वर्ष के अंशदान के रूप में 260 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.

27 दिसंबर को हिमाचल आएंगे नरेंद्र मोदी, प्रदेश को देंगे 11 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वापस शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात काफी (CM Jairam meets PM Modi) अच्छी रही. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को हिमाचल के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टस के बारे में दी गई है और केंद्र से क्या कुछ सहयोग हिमाचल को मिल सकता है उस पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि 27 दिसंबर को हिमाचल सरकार के 4 वर्ष पूरे हो (Four years of Jairam govt) रहे हैं और उसी उपल्क्षय पर वह प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने के लिए दिल्ली गए थे और यह प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि 27 तारिख को प्रधानमंत्री हिमाचल (PM Modi visit to Himachal) आएंगे.

Gold Silver Price Today: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के मंगलवार के दाम (gold and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम स्थिर है और सिल्वर के दाम में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 47290 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम (gold Price Today) 49650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

21 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में मंगलवार को अदरक 60 रुपये किलो के भाव बिक रही है. शिमला के बाजार में टमाटर (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं.

Petrol Diesel Rate in Himachal: राहत... डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं

Petrol Diesel Price Today 21 December 2021: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की अस्थिरता का असर फिलहाल घरेलू ईंधन कीमतों पर नहीं दिखाई दे रहा है. ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. लगातार 47वें दिन मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीते शुक्रवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.93 डॉलर प्रति बैरल रह गई थी.

Stevia Cultivation in Himachal: दूर होगा डायबिटीज का डर! हिमाचल पूरी करेगा देश में स्टीविया की जरूरत, बनेंगे शुगर फ्री प्रोडक्ट

हिमाचल में पालमपुर में स्थित सीएसआईआर यानी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टैक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने स्टीविया की पत्तियों (Stevia Benefits in Hindi) से काफी पहले पाउडर तैयार किया है. हिमाचल प्रदेश में (Stevia Cultivation in Himachal) पालमपुर में वैज्ञानिकों ने स्टीविया की ऐसी किस्म (new variety of Stevia in Himachal) भी विकसित की है, जिसमें कड़वाहट न के बराबर है.

बालक-बालिका स्पर्धा अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक बने डॉ. राजीव बिंदल

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान (Healthy Boys and Girls Competition Campaign)के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर 9 सदस्यीय समिति का गठन किया , जिसमें अनिल जैन, सांसद राज्य सभा एवं पूर्व राष्ट्रीय महासचिव को राष्ट्रीय संयोजक और हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल को राष्ट्रीय सह संयोजक बनाया (Bindal became national co-convener)गया. समिति के अन्य 7 सदस्यों में राष्ट्रीय महासचिव डी. पुरून्देश्वरी, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद संध्या राय, सांसद अरुण साव, महिला मोर्चा महामंत्री सुखप्रीत कौर, अभिनेत्री खुशबू सुंदर और सांसद सुनीता दुग्गल शामिल हैं.

शहीद लांस नायक विवेक कुमार की धर्मपत्नी को पंजाब नेशनल बैंक ने किया एक करोड़ रुपए का चेक भेंट

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हे‍लीकॉप्‍टर क्रैश (Helicopter crashes in Coonoor) में जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर उपमण्डल के गांव अप्पर ठेहड़ू के शहीद लांस नायक विवेक कुमार (Vivek Kumar Martyred in Helicopter Crash) की धर्मपत्नी प्रियंका देवी को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एक करोड़ रुपए का चेक भेंट (Rs 1 crore gifted by PNB) किया गया. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) व अन्य सैन्य अफसरों के साथ विवेक कुमार (Vivek Kumar PSO CDS Bipin Rawat) भी शहीद हुए थे.

CRIME IN HAMIRPUR: चंद रुपयों के लिए हमीरपुर में मजदूर ने साथी की पीठ में घोंपा चाकू

सदर थाना हमीरपुर के तहत बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में एक मजदूर ने चंद रुपयों के लिए अपने ही साथी की पीठ में चाकू घोंप दिया. घायल (Worker stabbed his partner in Hamirpur) मजदूर का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार किया गया, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और डॉक्टर की राय का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं : जयराम कैबिनेट ने दी हिमाचल में नए वेतन आयोग को लागू करने की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details