हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में ताला तोड़कर कमरे से चोरों ने सोने के जेवरातों पर किया हाथ साफ, 3 संदिग्ध हुए गिरफ्तार - हरोली में चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के जेवरात

हरोली में एक निजी उद्योग में काम करने वाले व्यक्ति के घर सोने की चोरी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरोली चोरी.

By

Published : Sep 17, 2019, 11:57 PM IST

ऊना: जिला ऊना में हरोली के तहत एक निजी उद्योग में काम करने वाले अधिकारी के घर शातिरों ने ताला तोड़कर सोने के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मामले में तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार राज कुमार पुत्र राम लाल गांव मझोट जिला सिदार्थ नगर (उत्तर प्रदेश) ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह नियासा फैक्टरी में काम करता है और फैक्टरी के पिछली साइड किराए के कमरे में रहता है.

वह जब शाम को काम करके घर लौटा तो किसी ने दिन में उसके कमरे का ताला तोड़ कर आईसीडी 40 मार्का सोना चोरी कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों रवि कुमार निवासी अजनोली, सुशील निवासी बाथड़ी, यशपाल निवासी बाथू को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने मामले पर बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details