हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लालसिंगी स्कूल के विकास के लिए जारी हुई 65 लाख की राशि : सतपाल सत्ती

ऊना विधानसभा क्षेत्र के लालसिंगी प्राथमिक पाठशाला के सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण सोमवार को प्रदेश वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने किया. सतपाल सत्ती ने कहा कि लालसिंगी पंचायत में विभिन्न विकासकार्यों के लिए 65 लाख रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि लालसिंगी स्कूल के साथ के नाले पर 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माणकार्य पूरा होने वाला है.

Lalsingi school in una
Lalsingi school in una

By

Published : Nov 30, 2020, 5:01 PM IST

ऊनाःहिमाचल प्रदेश केराज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोमवार को 5 लाख 70 हजार रुपये की लागत से ऊना विधानसभा क्षेत्र के लालसिंगी प्राथमिक पाठशाला के सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कमरों, चारदीवारी, सौंदर्यकरण व सुधारीकरण के लिए 36 लाख रुपये की राशि जारी की गई है, जिससे जरूरत के मुताबिक विभिन्न स्कूलों में निर्माण किए जा रहे हैं.

सतपाल सत्ती ने कहा कि लालसिंगी पंचायत में विभिन्न विकासकार्यों के लिए 65 लाख रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि लालसिंगी स्कूल के साथ के नाले पर 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माणकार्य पूरा होने वाला है. लोअर लालसिंगी के स्कूल भवन के सुधारीकरण के लिए 5 लाख 61 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसके अतिरिक्त इस पंचायत में 90 पात्र परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.

जल जीवन मिशन के तहत लोगों को मिलेगी पेयजल सुविधा

जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से पेयजल सुविधान प्रदान करने के लिए 180 करोड़ रूपये की राशि ऊना को जारी की गई है, जिससे जिला के एक लाख 16 हजार घरों में नल लगाए जा रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 78 हजार घरों में यह सुविधा प्रदान कर दी गई है.

लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं

सतपाल सत्ती ने आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा जारी कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करें और खांसी, बुखार, जुकाम के लक्षण होने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवा लें ताकि स्वयं को भी और अपनों को भी संक्रमण से बचाया जा सके. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी स्थानीय लोगों को जागरूक किया.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव

ये भी पढ़ें-कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details