हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी श्रावण अष्टमी मेला के लिए ऊना में लगी धारा-144, इन बातों पर रहेगा प्रतिबंध

माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 1 से 9 अगस्त तक मनाए जाने वाले श्रावण अष्टमी मेला के दौरान जिले में धारा 144 लागू रहेगी.

DC Una

By

Published : Jul 28, 2019, 10:37 PM IST

ऊना: चिंतपूर्णी श्रावण अष्टमी मेलों तक जिला ऊना में धारा 144 लागू की गई है. मेले के दौरान ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए मंदिर न्यास को छोड़कर अन्यों के लाऊड स्पीकर इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से बैन रहेगा.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उप-तहसील भरवाईं के तहत माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 1 से 9 अगस्त तक मनाए जाने वाले श्रावण अष्टमी मेला के दौरान जिले में धारा-144 लागू रहेगी.

उपायुक्त ने कहा कि 30 जुलाई से 12 अगस्त तक धारा-144 प्रभावी रहेगी. इस दौरान कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत जिला ऊना में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा आग्नेय अस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.

इसके अतिरिक्त मेले के दौरान ब्रॉस बैंड, ड्रम, चिम्टे इत्यादि वाद्य यंत्रों को लाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि यह वाद्य यंत्र पुलिस बैरियर पर ही जमा करवाने होंगे.

साथ ही मेले के दौरान पॉलीथीन का प्रयोग भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. डीसी ने कहा कि खुले में और सड़क किनारे लंगर लगाने की भी अनुमति नहीं होगी. डीसी ने माता चिंतपूर्णी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details