ऊनाः मत्स्य पालन को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी के तहत रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला के कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 6 लाख 64 हजार एक सौ अठारह सिल्वर मछली का बीजारोपण किया.
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मछली उत्पादन को बढ़ाने के लिए 20 करोड़ राशि की लागत से सिल्वर मछलियों का गोविंद सागर झील में बीजारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मछली पालन कारोबार से काफी लोग जुड़ें हैं. लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए कतला, रोहू, और मृगल नस्ल की मछलियों के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि इस समय झील के जलथयों में कुल 34 मत्स्य सहकारी सभायों की ओर से मछली पकड़ने का काम किया जा रहा हैं. जिसमें लगभग 2500 परिवार अपना गुजारा चला रहा है.