हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राम कुमार का मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार, बोले- खनन के एक्सपर्ट हैं तो अपने समय में क्यों नहीं की कार्रवाई

मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार ने कहा कि नेता विपक्ष की खनन के एक्सपर्ट हैं तो उन्होंने खुद मंत्री रहते हुए इन पर नकेल क्यों नहीं कसी.

Ram Kumar counterattack on Mukesh Agnihotri

By

Published : Nov 24, 2019, 8:58 AM IST

ऊनाः जिला ऊना में औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार ने ऊना में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर के ऊना जिला के दो दिवसीय दौरे की तैयारियों पर चर्चा की. राम कुमार ने कहा कि सीएम ऊना दौरे के दौरान जहां करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास व उद्धघाटन करेंगे. वहीं, ऊना जिला को कई विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी जाएगी.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा अवैध खनन को लेकर की गई बयानबाजी पर राम कुमार ने पलटवार किया है. राम कुमार ने नेता विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, क्योंकि माइनिंग में मुकेश अग्निहोत्री एक्सपर्ट हैं और माइनिंग में उनकी पीएचडी है. राम कुमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री के कार्यकाल में ही ऊना में माइनिंग लीजों की बंदरबांट हुई है.

वीडियो.

राम कुमार ने कहा कि भाजपा के सत्ता संभालने के बाद से अवैध खनन पर लगाम लगा रही है. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कई स्थानों पर स्वयं छापेमारी की है, लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के उद्योग मंत्री रहते हुए स्वां नदी में सरेआम मशनिरी से खनन होता रहा था.

सीएम जयराम ठाकुर 24 और 25 नवंबर को ऊना जिला के दौरे पर रहेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर कुटलैहड़, ऊना सदर व हरोली विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ो रुपये की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं, ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्रों में सीएम की जनसभाएं भी होगी. ये जानकारी औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी. राम कुमार ने कहा कि सीएम के ऊना दौरे से जिला के विकास को नई दिशा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, मायका पक्ष ने ससुरालियों के 'दरवाजे' पर जलाया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details