हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना: बनगढ़ जेल में हत्यारोपी ने गेट संतरी पर किया हमला

सदर थाना ऊना के तहत बनगढ़ स्थित जेल (Bargarh Jail Una) में एक हत्या के आरोपी ने डयूटी पर तैनात मुख्य वार्डन और गेट संतरी पर हमला किया है. मारपीट में वार्डन को चोटें पहुंची है. साथ ही वर्दी भी फटी है, इसके अलावा गेट दरबान से भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. क्या है पूरा मामला पढ़ें खबर...

Prisoner attacked security guard in Bargarh Jail
बनगढ़ जेल में हत्यारोपी ने गेट संतरी पर किया हमला

By

Published : May 1, 2022, 4:12 PM IST

ऊना:सदर थाना ऊना के तहत बनगढ़ स्थित जेल (Bargarh Jail Una) में एक हत्या के आरोपी ने डयूटी पर तैनात मुख्य वार्डन और गेट संतरी पर हमला किया है. मारपीट में वार्डन को चोटें पहुंची है. साथ ही वर्दी भी फटी है, इसके अलावा गेट दरबान से भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. पुलिस ने जिला कारागार ऊना उप अधीक्षक की शिकायत पर हत्यारोपी के खिलाफ शिकायत दी है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिला कारागार ऊना उप अक्षीक्षक जगजीत चौधरी ने बताया कि यशपाल उर्फ नन्हा जो कि दुलैहड़ का निवासी है, हत्या के आरोप में विचाराधीन चल रहा है. शनिवार शाम को यशपाल ने कारागार में तैनात मुख्य वार्डन मोहर सिंह से बैरक बंदी को लेकर हमला किया और उसकी वर्दी फाड़ दी. इस बीच (Prisoner attacked security guard in Bargarh Jail) मौके पर मौजूद बंदियों ने बीच-बचाव किया. जब यशपाल को प्रशासनिक भवन में उप-अधीक्षक जेल के कार्यालय में लाया जा रहा था तो उसने गेट पर तैनात गेट दरबान नरेंद्र कुमार से दुर्व्यवहार व गेट संतरी चन्द्रमणी पर भी हमला कर दिया.

मारपीट में वार्डन को हाथ में हल्की चोटें आई हैं. हत्यारोपी को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आपे से बाहर होकर हाथापाई करने लगा और कहने लगा कि उसने पहले ही एक कत्ल किया है और दूसरा करते उसे देर (Prisoner attacked security guard in Bargarh Jail) नहीं लगेगी. जिसके उपरांत हल्का बल प्रयोग करने पर बन्दी पर काबू पाया गया. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढे़ं: ऊना:पति ने 38 वर्षीय पत्नी को बंधक बनाकर किया कुकर्म, न्याय के लिए महिला पहुंची पुलिस के द्वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details