भारतीय नौसेना के फ्लीट की समीक्षा कर रहे हैं राष्ट्रपति कोविंद , NAVY के लगभग 60 जहाज ले रहे भाग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नौसैनिक बेड़े की समीक्षा कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रपति फ्लीट रिव्यू कार्यक्रम सोमवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है. यह बारहवीं फ्लीट रिव्यू है.
उन्नाव में पीएम मोदी ने छूए कार्यकर्ता के पैर, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यूपी चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगने उन्नाव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली के दौरान मंच पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो आज चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, उन्नाव में मंच पर एक भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैर छूने लगा, इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों-इशारों में ऐसा कुछ किया, जिसकी जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है. दरअसल, उन्नाव में रैली के मंच पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे, भाजपा के उन्नाव जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया. भाजपा नेता अवधेश कटियार ने भगवान राम की मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए.
नल से जल की गुणवत्ता में देशभर में हिमाचल को पहला स्थान
जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा सरकार के प्रयासों से नल से जल की गुणवत्ता (quality of water from tap) में देशभर में हिमाचल ने पहला स्थान हासिल किया है.
कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, स्कूल-कॉलेज बंद; शहर में धारा 144 लागू
कर्नाटक के शिवमोगा में 24 साल के एक युवक हर्षा की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से शिवमोगा में तनाव की स्थिति बन हुई है. यहां पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है.
Jairam Thakur Health Update: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एम्स से जल्द छुट्टी मिलने की उम्मीद
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं. जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से उनके जो भी सैंपल लिए गए थे, उनकी जांच (Jairam Thakur In Delhi AIIMS) रिपोर्ट सामान्य आई है. प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से होना है. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करनी है. अलबत्ता चिकित्सकों की सलाह पर ही वह दिल्ली से शिमला आएंगे.