ऊना:जिला मुख्यालय के नजदीक पुलिस लाइन के ग्राउंड में (Police Recruitment in UNA) चल रही पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. रविवार को पुलिस भर्ती रैली कमेटी की कई घंटे तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा भीड़ इकट्ठा न होने देने के आदेशों के चलते भर्ती रैली कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है.
जिले में 5 से 15 जनवरी तक पुलिस भर्ती रैली का (Police Recruitment Postponed in Himachal) आयोजन किया जा रहा था, जबकि 5 जनवरी को शुरू हुई पुलिस भर्ती रैली बारिश के चलते भी लगातार बाधित होती रही. 7 जनवरी को भर्ती रैली कमेटी को भारी बारिश के चलते 8 और 9 जनवरी तक भर्ती रैली को स्थगित करना पड़ा था. हालांकि 10 जनवरी से पूर्व भर्ती शेड्यूल के आधार पर ही भर्ती रैली को जारी रखने का ऐलान किया गया था.
लेकिन, जिले में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मामलों के चलते पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. नई व्यवस्था के मुताबिक पुलिस भर्ती रैली कमेटी के (Police Recruitment Ground test UNA) अनुसार यह फैसला लिया गया है कि जो भी अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट देने से वंचित हुए हैं, उन्हें पुलिस भर्ती रैली के लिए अलग से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा.