ऊना: हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर ने भ्यांबी में स्थित माता भीमा काली मंदिर से माथा टेक एक महीने तक चलने वाले संपर्क से समर्थन यात्रा का आगाज किया. हालांकि इस दौरान भारी बारिश भी लगी रही, लेकिन कृषि मंत्री और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने इस मौसम में भी हर गांव तक पहुंचने की अपनी मुहिम को शुरू किया.
इस दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं. इन्ही उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उन्होंने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कुटलैहड़ भाजपा मंडल ने यह तय किया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन माता भीमा काली के मंदिर से जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. जिसके तहत (Sampark Se Samrthan Yatra in Kutlahar) भारी बारिश के बीच पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है.