हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नए कृषि विधेयक पर बोले सतपाल सत्ती, कुछ लोग किसानों के नाम पर कर रहे राजनीति

शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंद परिवारों को हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती की ओर से 6 लाख रुपये से ज्यादा के चेक वितरित किए. इस दौरान करीब 22 लोगों का सहायता राशि दी गई.

Satpal Sati on agricultural bill
Satpal Sati on agricultural bill

By

Published : Sep 25, 2020, 6:02 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में शुक्रवार को वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंद परिवारों को 6 लाख रुपये से ज्यादा के चेक वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने कृषि बिल का विरोध कर रहे कुछ लोगों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की बात कही.

सतपाल सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी कृषि बिल किसानों के लाभ के लिए लाए हैं. इससे 2022 तक किसानों की आये दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा होगा और साथ अब किसान कहीं भी अपनी को बेच सकता है जबिक पहले ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि कुछ किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जबकि उन्होंने अपने सत्ता के कार्यकाल में कभी किसानों के लिए कुछ नहीं किया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा किसानों की हित की बात की है. कांग्रेस सरकार ने आज तक किसानों के खाते में एक रुपया तक नहीं डाला जबकी मोदी सरकार की ओर से किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डाले जा रहे हैं. साथ ही किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा योजना और सिंचाई योजना व अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.

वहीं, सतपाल सत्ती ने बताया कि आज मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंद परिवारों को 6 लाख रुपये से ज्यादा के चेक वितरित किए हैं. सत्ती की मानें तो पहले लोगों को पैसा नहीं मिलता था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने सत्ता में आते ही बीमार लोगों को पैसा जल्द से जल्द दिलवाया जा रहा है.

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कृषि पर लाए गए तीन अध्यादेशों को लेकर किसान व अन्य संगठनों ने भारत बंद बुलाया है और इसे लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-राजीव शुक्ला ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ये भी पढे़ं-IGMC में कोरोना संक्रमित 2 लोगों की हुई मौत, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 147

ABOUT THE AUTHOR

...view details