ऊनाः जिला ऊना में शुक्रवार को वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंद परिवारों को 6 लाख रुपये से ज्यादा के चेक वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने कृषि बिल का विरोध कर रहे कुछ लोगों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की बात कही.
सतपाल सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी कृषि बिल किसानों के लाभ के लिए लाए हैं. इससे 2022 तक किसानों की आये दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा होगा और साथ अब किसान कहीं भी अपनी को बेच सकता है जबिक पहले ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि कुछ किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जबकि उन्होंने अपने सत्ता के कार्यकाल में कभी किसानों के लिए कुछ नहीं किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा किसानों की हित की बात की है. कांग्रेस सरकार ने आज तक किसानों के खाते में एक रुपया तक नहीं डाला जबकी मोदी सरकार की ओर से किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डाले जा रहे हैं. साथ ही किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा योजना और सिंचाई योजना व अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.