हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ साइकिल रैली का आयोजन, मिताली राज ने दिखाई हरी झंडी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली जोगीपांगा, रायपुर मैदान, भाखड़ा बांध और नंगल होते हुए ऊना के बहडाला में खत्म हुई.

cycle rally organised in una
ऊना में साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Feb 23, 2020, 11:22 PM IST

ऊना: जिला प्रशासन की पहल पर नशे के खिलाफ जन जागरुकता लाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली जोगीपांगा, रायपुर मैदान, भाखड़ा बांध और नंगल होते हुए ऊना के बहडाला में खत्म हुई.

बता दें कि साइकिल रैली में डीसी ऊना संदीप कुमार, एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज सहित पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई प्रतिभागी शामिल रहे. 80 किलोमीटर की इस साइकिल रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने लोगों को नशे से दूर रहने और फिट रहने का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें:ज्वालाजी पुलिस ने चरस के साथ युवक को दबोचा, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

डीसी संदीप ने बताया कि नशा हमारे समाज में बड़ी चुनौती है. सामाजिक कुरीतियों से लड़ना सबका दायित्व है.उन्होंने कहा कि इस रैली से नशे के खिलाफ जन जागरुकता लाने का प्रयास किया जाएगा.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details