ऊना: जिला के चौकीमन्यार और नकड़ोह के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस ने क्वारंटीन तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करते हुए मरकज से लौटे हुए एक जमाती सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चौकीमन्यार के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति और नकड़ोह के एक अन्य व्यक्ति पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा-307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी ऊना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चौकीमन्यार निवासी जो कि कोरोना पॉजिटिव है, उसे मस्जिद से बाहर निकालने में एक अन्य शख्स ने मदद की थी. इन दोनों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.