हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नियमों की अवहेलना पर ऊना पुलिस सख्त, जमाती के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज - ऊना में क्वारंटीन तोड़ने पर सख्त कार्रवाई

चौकीमन्यार और नकड़ोह के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस ने क्वारंटीन तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करते हुए मरकज से लौटे हुए एक जमाती सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Attempt to murder case against jamatis
एसपी ऊना

By

Published : Apr 14, 2020, 1:17 PM IST

ऊना: जिला के चौकीमन्यार और नकड़ोह के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस ने क्वारंटीन तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करते हुए मरकज से लौटे हुए एक जमाती सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चौकीमन्यार के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति और नकड़ोह के एक अन्य व्यक्ति पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा-307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी ऊना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चौकीमन्यार निवासी जो कि कोरोना पॉजिटिव है, उसे मस्जिद से बाहर निकालने में एक अन्य शख्स ने मदद की थी. इन दोनों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, पुलिस ने नकड़ोह निवासी जो अभी कोरोना पॉजिटिव नहीं है, उसे 14 दिन के क्वारंटाइन किया गया है और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में ऊना जिला इस वक्त कोरोना हॉटस्पॉट है. यहां अभी तक कुल 14 कोरोना मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में सबसे अधिक मामले ऊना जिला में ही सामने आए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर जिला सोलन है.

ये भी पढ़ें:संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर CM जयराम ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details