हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में बच्चों को बांटी गई कृमि नाशक दवाई, कोविड-19 नियमों का किया गया पालन

ऊना में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत करीब 1,25,000 बच्चों को कृमि मुक्ति नाशक दवाई दी. सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा ने बताया कि कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए सभी दिशा निर्देशों व जरूरी सुरक्षा उपायों का ध्यान रखते हुए 1 से 19 साल तक की आयु के बच्चों व किशोरों को कृमि मुक्ति की एल्बेंडाजोल की गोली घर-घर जाकर निर्धारित खुराक के अनुसार दी गई.

Breaking News

By

Published : Nov 16, 2020, 7:18 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत करीब 1,25,000 बच्चों को कृमि नाशक दवाई दी. इस अभियान के लिए सभी स्वास्थ्य खंडों के अधिकारियों ने कार्य किया. दो नवंबर से दस नवंबर तक कृमी नाशक दवाई ग्रहण करने के अलावा लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया.

सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 2 से 10 नवंबर 2020 तक चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चे के पेट में कीड़ों को नष्ट करना है ताकि बच्चे अनिमिया के शिकार होने से बच पाएं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए सभी दिशा निर्देशों व जरूरी सुरक्षा उपायों का ध्यान रखते हुए 1 से 19 साल तक की आयु के बच्चों व किशोरों को कृमि मुक्ति की एल्बेंडाजोल की गोली घर-घर जाकर निर्धारित खुराक के अनुसार दी गई.

उन्होंने बताया कि इस अभियान में एक से 19 साल तक के लगभग 1 लाख 25 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई दी जाएगी. जबकि एक के पांच साल तक की उम्र वाले बच्चों को इस दवाई के साथ बिटामिन-ए की खुराक भी दी गई.

डॉ. रमण शर्मा ने कहा कि इस अभियान में लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने बताया कि हर साल यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ही यह अभियान चलाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमें भी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना जरूरी है.

ये भी पढे़ं-इन्वेस्टर्स मीट: दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details