ऊनाःजिला ऊना के रक्कड़ में जमीन के मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग आमने-सामने हो गए हैं. रक्कड़ में बिजली विभाग की ओर से बनाए गए स्टोर की जमीन को लेकर एक व्यक्ति ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत दी है.
शिकायत में व्यक्ति का कहना है कि जमीन पर बिजली बिभाग ने कब्जा किया हुआ है. इस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को प्रशासन की ओर से बिजली विभाग को तीन दिन में जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर बिजली विभाग अब इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत कर अगला कदम तय करने की बात कह रहा है.
इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारी भूमि मालिक को जमीन का कब्ज़ा दिलाने पहुंचे, लेकिन उस जमीन पर अधिकारी के मुताबिक बिजली विभाग ने अपना सामान स्टोर किया हुआ है. तहसीलदार की मानें तो इस मामले में बिजली विभाग को तीन दिन का समय जमीन को खाली करने के लिए दिया गया है ताकि जमीन मालिक को कब्जा दिलाया जा सके.