बद्दी/सोलनः योग भारती की ओर से नालागढ़ के महादेव स्थित शिव शंकर महादेव गौशाला में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. दो दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में गौ संरक्षण, नस्ल सुधार, पंचगव्य साहित्य, केंचुआ खाद, आर्दश गौशाला व विष मुक्त खेती के बारे में जानकारी दी गई. कार्याशाला का शुभारंभ नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर किया गया है.
गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कामधेनू आयोग की ओर से उन्हें इस साल दिवाली पर गाय के गोबर के एक करोड़ दिये बनाने का टारगेट दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से रविवार को एक टीम नालागढ़ पहुंची है और गौ संचालकों को दिये बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार देसी गाय के पालन पर पांच सौ रुपये प्रति माह पालने के लिए देती है.