हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलनः महादेव गौशाला में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, गोबर के दिये बनाने का दिया प्रशिक्षण

नालागढ़ के महादेव स्थित शिव शंकर महादेव गौशाला में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कामधेनू आयोग की ओर से उन्हें इस साल दिवाली पर गाय के गोबर के एक करोड़ दिये बनाने का टारगेट दिया गया है. इस पर गौ संचालकों को दिये बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

workshop mahadev gaushala nalagarh
workshop mahadev gaushala nalagarh

By

Published : Oct 11, 2020, 8:15 PM IST

बद्दी/सोलनः योग भारती की ओर से नालागढ़ के महादेव स्थित शिव शंकर महादेव गौशाला में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. दो दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में गौ संरक्षण, नस्ल सुधार, पंचगव्य साहित्य, केंचुआ खाद, आर्दश गौशाला व विष मुक्त खेती के बारे में जानकारी दी गई. कार्याशाला का शुभारंभ नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर किया गया है.

गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कामधेनू आयोग की ओर से उन्हें इस साल दिवाली पर गाय के गोबर के एक करोड़ दिये बनाने का टारगेट दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से रविवार को एक टीम नालागढ़ पहुंची है और गौ संचालकों को दिये बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार देसी गाय के पालन पर पांच सौ रुपये प्रति माह पालने के लिए देती है.

वीडियो.

दो दिवसीय कार्यशाला पर जानकारी देते हुए नूरपुर क्षेत्र से आए ऋषि डोगरा ने कहा की गाय से दूध ही नहीं गोबर व गौ मूत्र से एक व्यक्ति पांच सदस्यों के परिवार को आसानी से पाल सकता है. उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से जो भस्म तैयार होती है, उसे कई प्रकार की दवाईयों के प्रयोग में लाया जाता है. उन्होंने गौ मूत्र व गोबर से अर्क, पंचगव्य आदि तैयार करने के बारे में बताया. इसके अलावा गौ संचालकों को नस्ल सुधार व गौ संरक्षण का प्रशिक्षण दिया गया.

ये भी पढ़ें-उद्योग मंत्री ने मरीजों के जख्मों पर लगाया 'मरहम', बांटे चेक

ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत! ज्वाली के सुनील दत्त मशरूम उत्पादन से दे रहे लोगों को रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details