हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 11 AM

केरल में बाइक चोरी की शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने और अक्सर 'लू' चलने का पूर्वानुमान है. हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों और मंत्रियों को खुद भरना होगा अपने वेतन पर टैक्स. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Apr 8, 2022, 11:01 AM IST

केरल: बाइक चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या:केरल के ओलावक्कोड में लोगों के एक उग्र समूह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी (Youth lynched in Palakkad ). बाइक चोरी के आरोप में इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामल दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

बेरहम गर्मी की लहर से फिलहाल राहत नहीं:उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने और अक्सर 'लू' चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसे देखते हुए कुछ इलाकों में लू का 'येलो' और कुछ हिस्सों में 'ओरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.

कंपनी और ठेकेदार पर मनमानी का आरोप! सिक्योरिटी गार्ड हो रहे परेशान:नेशनल हाइवे 707 पर पांवटा से गुमा तक चल रहे निर्माण कार्य में लगी कंपनी और ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप है. यहां तैनात सिक्योरिटी गार्डों के लिए कंपनी और ठेकेदार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. धूल-मिट्टी हो या जंगली जानवर, उन्हें ऐसे ही बिना किसी सुरक्षा के काम करना पड़ रहा है.

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ:ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब (gurdwara sri paonta sahib) में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा (darshani deodhi car service) वीरवार को प्रारंभ हो गई है. श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कार सेवा का शुभारंभ किया. गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी व बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वालो के संयुक्त तत्वाधान में यह सेवा चलेगी. गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी के सरदार जगबीर सिंह ने बताया कि यहां पर संगतों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. ताकि दूरदराज से आने वाली संगतों को यहां बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग: हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों और मंत्रियों को खुद भरना होगा अपने वेतन पर टैक्स

इससे पहले की हाईकोर्ट में राज्य सरकार की किरकिरी होती और अदालत कोई सख्त फैसला पारित करती, हिमाचल सरकार ने माननीयों के वेतन पर टैक्स न भरने का खुद ही ऐलान कर दिया. गुरूवार को शिमला में देर रात खत्म हुई कैबिनेट मीटिंग में जयराम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों, मंत्रियों आदि के वेतन पर सरकार टैक्स नहीं भरेगी. माननीयों को अब खुद टैक्स भरना होगा.

जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले: स्वावलंबन योजना के तहत अब विशेष वर्ग को मिलेगा 35 फीसदी अनुदान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Big decisions of Jairam cabinet) आयोजित की गई. इस बैठक में महिलाओं व दिव्यांगों को मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 35 प्रतिशत (Special class will get 35 percent grant) और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 30 प्रतिशत (Big decisions of Jairam cabinet) किया गया.

भाजपा महासंपर्क अभियान में सुरेश कश्यप ने लिया भाग, कहा बीजेपी 365 दिन काम करने वाली पार्टी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने वीरवार को जिला सोलन के पपलोल बूथ पर महासंपर्क अभियान में भाग (BJP Maha Sampark campaign in solan) लिया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दो बूथ अध्यक्षों के घर पर उनकी नाम पट्टिका लगाई और भाजपा का झंडा फहराया. इस दौरान सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा की ताकत उसके बूथ में है और भाजपा बूथ पर काम करती है.

इस जिले की शिमला मिर्च पर आया था मोदी का दिल, प्राकृतिक खेती की उपज की खासियत के कायल हुए थे पीएम

देश में लगातार किसान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते जा रहे हैं. सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से प्रभावित होकर अब हिमाचल के किसान भी प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते जा रहे (natural farming of capsicum in Solan) हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रहने वाले जौनाजी पंचायत के प्रगतिशील किसान शैलेंद्र शर्मा बीते 20 से 22 सालों से खेती कर रहे हैं. लेकिन पिछले 04 सालों से शैलेंद्र शर्मा 'सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती' से जुड़कर लाखों की आय कमा रहे हैं. शैलेंद्र शर्मा द्वारा पॉलीहाउस में रेड और येलो कैप्सिकम की खेती की जा रही है.

हिमाचल में इस NH पर ऑर्गेनिक गन्ने के जूस के दीवाने हुए लोग, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम बदलने के साथ खानपान के तरीकों में भी फर्क आ जाता है. लिहाजा इस मौसम में जूसी चीजों को ग्रहण करने का मन अधिक करता है, क्योंकि इससे लोगों के शरीर में तरावट मिलती है. ऐसे में गन्ने का जूस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. लिहाजा गर्मी के मौसम में जगह-जगह गन्ने के जूस की रेहड़ियां लगी देखी जा सकती है. दरअसल गर्मी के मौसम में चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर (Chandigarh Paonta Sahib Dehradun National Highway 07) भी दर्जनों की तादाद में गन्ने के जूस की रेहड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन इस नेशनल हाइवे पर एक ऐसा किसान है, जिसके ऑर्गेनिक गन्ने के जूस के लोग दीवाने हो रहे हैं.

सिसोदिया के अनुराग को CM बनाए जाने के बयान पर धूमल का पलटवार, बोले- विरोधियों को बता कर BJP निर्णय नहीं करती

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धीमल ने प्रतिक्रिया (prem kumar dhumal reaction on manish sisodia claim ) दी है. उन्होंने कहा कि मंडी में आम आदमी की रैली फ्लॉप होने के बाद पार्टी ने नेता परेशान हो गए हैं और बेतुके बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो की देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, वह अपने किसी प्रदेश में नेतृत्व विरोधियों को बताकर नहीं करती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details