हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 pm

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर के मजबूरी में चुनाव लड़ने वाले बयान पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 36 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (country first voter Shyam Saran Negi) एक बार फिर से उपचुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. पढ़ें शाम 7 बजे की खबरें ...

top 10 news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 15, 2021, 6:58 PM IST

प्रतिभा सिंह का CM जयराम को जवाब, जनता की परेशानी देखकर मजबूरी में लड़ रही चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर के मजबूरी में चुनाव लड़ने वाले बयान पर पलटवार किया.उन्होंने कहा किहर वर्ग की परेशानी को दूर करने के लिए वह मजबूरी में चुनाव लड़ रही है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना को दी करोड़ों की सौगात, बोले- पर्यटन विकास के लिए किया गया प्रयास सराहनीय

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 36 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अनुराग ठाकुर ने क्षेत्र में किए गए पर्यटन विकास के लिए प्रदेश सरकार और विधायक वीरेंद्र कंवर की सराहना भी की.

उपचुनाव में मतदान के लिए देश के प्रथम मतदाता तैयार, श्याम सरन नेगी से मिले इस विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर
देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (country first voter Shyam Saran Negi) एक बार फिर से उपचुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. श्याम सरन नेगी इस वृद्ध अवस्था में भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से कभी पीछे नहीं हटते चाहे परिस्थिति जैसी भी हो. इसी कड़ी में किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात ऑब्जर्वर (Kinnaur Assembly Election Observer ) डाॅ. संजय गोयल ने शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी से उनके कल्पा स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की.

अर्की पहुंचे संजय दत्त ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जीतेगी कांग्रेस, जीतेगी जनता, जीतेगा हिमाचल

अर्की उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. अर्की पहुंचे हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. संजय गत्त ने कहा कि भाजपा जनता को मुद्दों से भटका रही है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है लेकिन बीजेपी परिवारवाद के नाम पर जनता को भटका रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ-साथ जनता और हिमाचल की जीत होगी.

दुर्गा पूजा के अंतिम दिन बिलासपुर नहीं पहुंच पाए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda ) पहली बार दुर्गा पूजा के अंतिम दिन बिलासपुर नहीं पहुंच पाए. हालांकि नवरात्रि में और अंतिम दिन शोभा यात्रा में जेपी नड्डा के परिवार के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे. अंतिम दिन शोभा यात्रा में जेपी नड्डा स्वयं पैदल चलते हुए गोबिंद सागर झील में जाकर विसर्जन करते हैं.

राजपरिवार की दादी देवी हिडिंबा पहुंचीं रघुनाथपुर, ढालपुर मैदान में हुआ देवी-देवताओं का भव्य समागम

कुल्लू जिला मुख्यालय में स्थित ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ शुरू हो जाएगा. दशहरा उत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली देवी हिडिंबा भी अपने हारियानों के साथ रघुनाथपुर पहुंची. जहां पर राजपरिवार के सदस्यों ने देवी का भव्य स्वागत किया. वहीं, ढालपुर मैदान में देवी-देवताओं का मिलन हुआ.

कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, CM जयराम से कामकाज का श्वेत पत्र जारी करने की मांग

शिमला में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा भाजपा अलग-अलग धड़ों में बंटी है. उन्होंने कहा कांग्रेस के पास नेता और नीती दोनों और भाजपा चिंता नहीं करे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर से चार सालों के कामकाज को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की गई.

पांवटा साहिब धान केंद्र में धान की खरीदारी शुरू, किसानों को मिलेगा लाभ

जिला सिरमौर के किसानों को घर द्बार सुविधा मिल सके इसके लिए कृषि मंडी समिति द्वारा हरिपुर टोहाना में धान केंद्र खोला गया है. शुक्रवार से धान केन्द्र में धान की खरीदारी शुरू हो गई है. धान मंडी खुलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पांवटा साहिब की सबसे बड़ी मांग प्रदेश सरकार ने आज पूरी की है और पांवटा वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है.

RSS ने मनाया 96वां स्थापना दिवस, मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस आज अपना 96वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज विजयादशमी के दिन साल 1925 में डॉ. हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी. मंडी में भी इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन के साथ की गई.

अविनाश राय खन्ना की दो टूक, निष्कासित नेताओं की पार्टी में नहीं होगी वापसी

हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा से निष्कासित किसी भी व्यक्ति को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा. शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जो लोग संगठन से जुड़े हैं, वो बिना किसी महत्वाकांक्षा के पार्टी का काम करते हैं. जुब्बल-कोटखाई में चेतन बरागटा को टिकट नहीं देना पार्टी हाइकमान का निर्णय है.

ये भी पढ़ें : मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री कांड पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जांच के दिए आदेश: राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details