सोलन:देश के अलग-अलग हिस्सों की तरह हिमाचल में भी टमाटर के दामों (Tomato Prices) में आग लगी हुई है. हिमाचल प्रदेश सब्जी उत्पादक राज्यों में से एक है, लेकिन फिर भी यहां पर आम जनता सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर परेशान हैं. स्वाद के साथ-साथ रसोई का बजट भी बिगड़ गया है. सोलन में टमाटर 60 से 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
शुक्रवार की अगर बात की जाए तो सब्जी मंडी सोलन ( Sabzi Mandi Solan ) में नासिक के टमाटर (Nasik Tomatoes) आने से टमाटर के दामों में गिरावट (drop in prices) आई है. हालांकि अभी सोलन के कुछ एक गांव से भी टमाटर की आवक सब्जी मंडी में चली हुई है. सब्जी मंडी में टमाटर की आवक होने से अब कीमतों में भी कुछ कमी देखने को मिल रही है. सोलन सब्जी मंडी में शुक्रवार को सब्जियों के दामों की बात की जाए तो, टमाटर 40 से 60 रुपये किलो, प्याज 22 से 30 रुपये किलो, गोभी 10 से 15 रुपये किलो, बीन 40 से 50 रुपये किलो, लहसुन 80 से 100 रुपये किलो, गाजर 10 से 20 रुपये किलो बिक रहा है.
सब्जी मंडी सोलन ( Sabzi Mandi Solan ) में अपनी सब्जियां बेचने आए किसान कमलेश का कहना है कि वे सब्जी मंडी में टमाटर लेकर आए थे. उन्हें पहले के दिनों में टमाटर के दाम कम मिले थे, लेकिन अब दाम थोड़े बेहतर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टमाटर 800 से 1100 तक मंडी में बिका है.