सोलन: शहर के बाईपास में एनएच किनारे लगी रेहड़ियों में बीती रात चोरी का मामला सामने आया (Theft Case In Solan) है. जिसमें चोरों ने रेहड़ी से पैसे समेत सामान भी चुरा लिया है, जैसे ही सुबह रेहड़ी मालिक अपनी रेहड़ी लगाने के लिए मौके पर पहुंची तो पाया कि रेहड़ी के ताले टूटे हुए (Theft In Saproon) थे. वहीं रेहड़ी के सामान के साथ-साथ गल्ले से पैसे भी गायब है. इसको लेकर रेहड़ी मालिकों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
रेहड़ी मालिकों का कहना है कि वे पिछले 5-6 सालों से यहां पर अपनी रेहड़ी लगाकर आजीविका कमाने का काम करते हैं. कई बार यहां पर चोरी की वारदातें सामने भी आ चुकी है, जिसको लेकर पुलिस से भी आग्रह किया गया था कि यहां पर रात्रि गश्त बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि बीती रात चोरों ने यहां पर चोरी को अंजाम दिया है. जिसके चलते उनके सामान के साथ-साथ पैसे भी चोरी हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा पेश आया है. रेहड़ी मालिकों का कहना है कि फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से पुलिस को इस बारे में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन आजतक कुछ भी नहीं हो पाया. वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि यहां पर रात्रि गश्त को बढ़ाए. वहीं सीसीटीवी भी स्थापित किए जाए ताकि पता लग सके कि कौन लोग इस तरह की वारदातों को शहर में अंजाम दे रहे हैं.
वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने कहा है कि शहर के सपरून में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसको लेकर रेहड़ी मालिकों द्वारा यहां पर रात्रि गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी और ध्यान देकर वहां पर रात्रि गश्त को बढ़ा दिया जाएगा और सीसीटीवी भी स्थापित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करके घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है.