हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CBSE 12वीं के रिजल्ट में हिमाचल के लाल का कमाल, सोलन के पार्थ सैनी ने देशभर में हासिल किया तीसरा स्थान - थर्ड टॉपर

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के छात्र ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है. सेंट लुक्स स्कूल के छात्र पार्थ सैनी ने 500 में से 497 अंक लेकर पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है.

सोलन के पार्थ सैनी ने देशभर में हासिल किया तीसरा रैंक

By

Published : May 2, 2019, 6:58 PM IST

सोलन: सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार लड़कों के मुकाबले ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के छात्र ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है. सेंट लुक्स स्कूल के छात्र पार्थ सैनी ने 500 में से 497 अंक लेकर पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है.

पार्थ सैनी को शुभकामनाएं देते हुए टीचर और माता-पिता

पार्थ सैनी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. पार्थ ने कहा कि रेगुलर पढ़ाई करने से ही आज उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. पार्थ ने बताया की आगे चलकर वह बीटेक करना चाहते हैं. पार्थ के पिता सुरेश सैनी एचएफसीएल कंपनी सोलन में उप प्रबंधक हैं और माता देवरानी सैनी गृहणी हैं.

माता-पिता के साथ पार्थ सैनी

पार्थ सैनी की इस उपलब्धि पर परिवार और स्कूल स्टाफ भी बेहद खुश हैं. इस मौके पर पार्थ के पिता सुरेश सैनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो अपनी मेहनत की वजह से ये मुकाम हासिल किया है.

पार्थ सैनी के माता-पिता

वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने भी पार्थ को शुभकामनाएं दी और कहा कि पार्थ ने स्कूल का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि और बच्चों को पार्थ से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

स्कूल प्रिंसिपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details