सोलन:कांग्रेस की ओर से जिले केनालागढ़ के पंजेहरा में परिवर्तन रैली का आयोजन किया (Congress Parivartan Rally in Nalagarh) गया. रैली का आयोजन शनिवार को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस नालागढ़ द्वारा किया (Congress Rally in Panjehra) गया. परिवर्तन रैली कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में की गई. परिवर्तन रैली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व अन्य दिग्गज नेता उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा.
प्रदेश में करेंगे 300 यूनिट बिजली फ्री: प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ था, लेकिन जयराम सरकार के पुलिस के उच्च अधिकारियों की देखरेख में पेपर को महंगे दामों पर बेचा (Pratibha singh targets CM Jairam) गया. उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार बनी है तब से लगातार महंगाई बढ़ी है. हर चीज आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी, 15 सौ रुपये महिलाओं को हर महीने दिया जाएगा और बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए भी अलग-अलग परियोजनाएं शुरू की जाएगी.
झूठी घोषणाएं कर रहे सीएम: जयराम वहीं, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार को जो काम पहले महीने में करना चाहिए था, वह अब लास्ट के दो महीने यानी 60 दिनों में झूठी घोषणा कर किए जा रहे हैं. सरकार के पास अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने बद्दी को बड़ी-बड़ी परियोजनाएं देने की घोषणाए की लेकिन कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इन लास्ट के महीनों में वे केवल लोगों का बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जिला ऊना वालों को बेवकूफ इस ढंग से बनाया जा रहा है कि उनको 50 हजार करोड़ का बल्क ड्रग पार्क दे दिया.