हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का CM पर तंज, कहा- जो 5 साल में हवाई पट्टी न बनवा पाए हों वो क्या विकास करेंगे

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला सोलन के नालागढ़ के पंजेहरा में परिवर्तन रैली का आयोजन किया (Congress Parivartan Rally in Nalagarh) गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress Parivartan Rally in Nalagarh
नालागढ़ के पंजेहरा में परिवर्तन रैली का आयोजन

By

Published : Sep 4, 2022, 7:55 AM IST

सोलन:कांग्रेस की ओर से जिले केनालागढ़ के पंजेहरा में परिवर्तन रैली का आयोजन किया (Congress Parivartan Rally in Nalagarh) गया. रैली का आयोजन शनिवार को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस नालागढ़ द्वारा किया (Congress Rally in Panjehra) गया. परिवर्तन रैली कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में की गई. परिवर्तन रैली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व अन्य दिग्गज नेता उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रदेश में करेंगे 300 यूनिट बिजली फ्री: प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ था, लेकिन जयराम सरकार के पुलिस के उच्च अधिकारियों की देखरेख में पेपर को महंगे दामों पर बेचा (Pratibha singh targets CM Jairam) गया. उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार बनी है तब से लगातार महंगाई बढ़ी है. हर चीज आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी, 15 सौ रुपये महिलाओं को हर महीने दिया जाएगा और बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए भी अलग-अलग परियोजनाएं शुरू की जाएगी.

नालागढ़ के पंजेहरा में परिवर्तन रैली.

झूठी घोषणाएं कर रहे सीएम: जयराम वहीं, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार को जो काम पहले महीने में करना चाहिए था, वह अब लास्ट के दो महीने यानी 60 दिनों में झूठी घोषणा कर किए जा रहे हैं. सरकार के पास अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने बद्दी को बड़ी-बड़ी परियोजनाएं देने की घोषणाए की लेकिन कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इन लास्ट के महीनों में वे केवल लोगों का बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जिला ऊना वालों को बेवकूफ इस ढंग से बनाया जा रहा है कि उनको 50 हजार करोड़ का बल्क ड्रग पार्क दे दिया.

जयराम सरकार को कोई भी ताकत नहीं बचा सकती:वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क पहले महीने में देना चाहिए (Mukesh Agnihotri targets CM Jairam) था. लास्ट के महीने में कोई ड्रग पार्क नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जयराम अपने घर की हवाई पट्टी तो बना नहीं पाए और लोगों को वह क्या दे सकते हैं. उन्होनें कहा कि नौकरियों में हेराफेरी की गई है और प्रदेश में नौकरियां बेची गई और डिग्रियां भी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, वन माफिया बेखौफ तरीके से चल रहा है. प्रदेश में 16 सौ से ज्यादा इन 5 सालों में रेप व 500 कत्ल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब जयराम सरकार को कोई भी ताकत नहीं बचा सकती. चाहे वह दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाएं, अमित शाह को या फिर अन्य किसी बड़े नेता को.

जयराम सरकार का जहाज डूब रहा:नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम सरकार का जहाज डूब रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जयराम का तो जहाज डूबने वाला है और अब कांग्रेस की गाड़ी तैयार खड़ी है और उसमें सवार हो जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं, ना तो वह इधर के रह रहे हैं और ना वह उधर के रह रहे हैं. उन्होंने जयराम पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन के बाद जयराम अकेले बैठ जाएंगे और फिर बैठकर याद करेंगे और गाएंगे कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जैसे ही सरकार जाएगी तो कर्ज भी 85 हज़ार करोड़ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:HP Assembly Elections: कांग्रेस में सभी को चाहिए Ticket, चुनावी साल में कहीं विकट न हो जाए सत्ता का रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details