सोलनः थाना नालागढ़ के तहत गांव सल्लेवाल में लापता हुई दो युवतियों को पुलिस ने तलाशने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन युवतियों को नेपाल और यूपी की सीमा के पास के गांव से रेस्क्यू किया है. अब सोलन पुलिस वहां के स्थानीय प्रशासन की मदद से युवतियों को वापस ला रही है.
बता दें कि यूपी निवासी दो मजदूरों ने नालागढ़ थाना में 15 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब उनकी 12 वर्षीय और दूसरे प्रवासी मजदूर की 15 वर्षीय बेटियां कमरे से लापता पाई गई थी. इस मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली की दोनों युवतियां उनके गांव लखनपुर जोकि नेपाल यूपी के बॉर्डर के नजदीक पड़ता है. वहां पर दो युवकों के साथ उनके होने की जानकारी मिली.
इस पर 17 अगस्त को नालागढ़ पुलिस की टीम नालागढ़ से लखनपुर के लिए रवाना हुई जहां पर स्थानीय प्रशासन की मदद से दोनों युवतियों को दो युवकों के साथ रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक यूपी के लखनपुर के ही हैं. इन पर परिजनों की ओर से शक जाहिर किया गया था. अब पुलिस दोनों बच्चियों को वहां के स्थानीय प्रशासन की मदद से सकुशल नालागढ़ ला रही है.