सोलन: शहर के चिल्ड्रन पार्क में बना म्यूजिकल फाउंटेन नगर निगम सोलन (Musical Fountain at Children Park Solan) के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है. आपको बता दें कि साल 2000 में इस म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण किया गया था. जिसमें नियमों को दरकिनार करते हुए अधिक बोली देने वाले को न जाने क्यों यह टेंडर अलॉट किया गया था, लेकिन महंगा टेंडर देने के बावजूद भी यह म्यूजिकल फाउंटेन आज तक नहीं चल पाया है.
शुरुआती तौर पर नगर परिषद सोलन (Municipal Corporation Solan) ने इसे रिपेयर करवाने के लिए कंपनी पर दबाव भी बनाया था, लेकिन कंपनी ने इसे रिपेयर करने से मना कर दिया. यही वजह है कि लाखों रुपये नगर परिषद सोलन यूं ही नष्ट कर दिए. नगर निगम मेयर ने अब इस म्यूजिकल फाउंटेन को प्रदेश सरकार से डिस्मेंटल करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है, ताकि इस स्थान को जल्द अन्य उपयोग में लाया जा सके.