हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन साबित हो रहा सफेद हाथी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

साल 2000 में सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क (Musical Fountain at Children Park Solan) में म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण किया गया था. जिसमें नियमों को दरकिनार करते हुए अधिक बोली देने वाले को न जाने क्यों यह टेंडर अलॉट किया गया था, लेकिन महंगा टेंडर देने के बावजूद भी यह म्यूजिकल फाउंटेन आज तक नहीं चल पाया है. नगर निगम मेयर ने अब इस म्यूजिकल फाउंटेन (Municipal Corporation Solan) को प्रदेश सरकार से डिस्मेंटल करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है, ताकि इस स्थान को जल्द अन्य उपयोग में लाया जा सके.

Musical Fountain at Children Park Solan
सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन

By

Published : Jul 23, 2022, 3:27 PM IST

सोलन: शहर के चिल्ड्रन पार्क में बना म्यूजिकल फाउंटेन नगर निगम सोलन (Musical Fountain at Children Park Solan) के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है. आपको बता दें कि साल 2000 में इस म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण किया गया था. जिसमें नियमों को दरकिनार करते हुए अधिक बोली देने वाले को न जाने क्यों यह टेंडर अलॉट किया गया था, लेकिन महंगा टेंडर देने के बावजूद भी यह म्यूजिकल फाउंटेन आज तक नहीं चल पाया है.

शुरुआती तौर पर नगर परिषद सोलन (Municipal Corporation Solan) ने इसे रिपेयर करवाने के लिए कंपनी पर दबाव भी बनाया था, लेकिन कंपनी ने इसे रिपेयर करने से मना कर दिया. यही वजह है कि लाखों रुपये नगर परिषद सोलन यूं ही नष्ट कर दिए. नगर निगम मेयर ने अब इस म्यूजिकल फाउंटेन को प्रदेश सरकार से डिस्मेंटल करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है, ताकि इस स्थान को जल्द अन्य उपयोग में लाया जा सके.

सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज से करीबन 20 वर्ष पहले यह म्यूजिकल फाउंटेन स्थापित किया गया था, लेकिन यह म्यूजिकल फाउंटेन लोग चलते हुए आज तक नहीं देख पाए हैं. उन्होंने कहा कि यह म्यूजिकल फाउंटेन नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का नमूना है. उन्होंने कहा इस कि वजह से नगर परिषद सोलन के लाखों रुपये बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन इस मामले को भाजपा द्वारा हमेशा दबाने का प्रयास किया गया. इस फाउंटेन के खराब रहने के चलते जहां एक ओर पैसे की बर्बादी हुई वहीं, दूसरी ओर जिस स्थान को बच्चों के उपयोग में लाया जा सकता था उस से भी हाथ धोना पड़ा.

ये भी पढे़ं-TET Exam in Himachal: 24 जुलाई से 13 अगस्त तक होंगी 8 विषयों की टेट परीक्षा, प्रदेश भर में बने 464 सेंटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details