सोलन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में खनन माफियाओं को हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, हैरानी की बात ये है कि इनपर न तो पुलिस और ना ही खनन विभाग लगाम लगा पा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
मलपुर पंचायत के तहत मलकुमाजरा व गुरूमाजरा श्मशानघाट के पास खनन माफिया ने पर्यटन विभाग की भूमि को लगभग 20 फीट गहराई तक काट दिया है और यहां से पत्थर व अन्य सामग्री ले उड़े जिसके चलते इस भूमि के साथ लगते श्मशानघाट व बिजली के सरकारी खंभों को भी गिरने का खतरा बना हुआ है.
मलपुर पंचायत के प्रधान समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन विभाग ने गोल्फ क्लब बनाने के लिए करीब 250 बीघा भूमि चयनित की थी. गोल्फ क्लब बनने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों खुशी से फुले नहीं समा रहे थे. लेकिन खनन विभाग ने करीब 20 फीट खुदाई कर इनके सपनों पर पानी फेर दिया है. और साथ ही साथ खनन के कारण इनलोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.