हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में खनन माफिया ने खोद डाली पर्यटन विभाग की जमीन, दहशत में स्थानीय लोग

सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में खनन माफियाओं को हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, हैरानी की बात ये है कि इनपर न तो पुलिस और ना ही खनन विभाग लगाम लगा पा रहा है.

खनन माफिया ने खोद डाली पर्यटन विभाग की जमीन

By

Published : Apr 27, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Apr 27, 2019, 12:16 AM IST

सोलन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में खनन माफियाओं को हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, हैरानी की बात ये है कि इनपर न तो पुलिस और ना ही खनन विभाग लगाम लगा पा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

मलपुर पंचायत के तहत मलकुमाजरा व गुरूमाजरा श्मशानघाट के पास खनन माफिया ने पर्यटन विभाग की भूमि को लगभग 20 फीट गहराई तक काट दिया है और यहां से पत्थर व अन्य सामग्री ले उड़े जिसके चलते इस भूमि के साथ लगते श्मशानघाट व बिजली के सरकारी खंभों को भी गिरने का खतरा बना हुआ है.

खनन माफिया ने खोद डाली पर्यटन विभाग की जमीन

मलपुर पंचायत के प्रधान समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन विभाग ने गोल्फ क्लब बनाने के लिए करीब 250 बीघा भूमि चयनित की थी. गोल्फ क्लब बनने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों खुशी से फुले नहीं समा रहे थे. लेकिन खनन विभाग ने करीब 20 फीट खुदाई कर इनके सपनों पर पानी फेर दिया है. और साथ ही साथ खनन के कारण इनलोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.

बता दें कि इस ओर ना तो शासन और ना ही प्राशासन की ओर से कोई ध्यान दिया गया जिसके चलते खनन माफियाओं ने जमीन खोद कर लाखों रुपये अपनी जेब में भर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.

खनन माफिया ने खोद डाली पर्यटन विभाग की जमीन

गौर रहे कि बुधवार रात खनन माफियाओं ने यहां गुरूमाजरा श्मशान घाट के साथ लगती भूमि को रातों रात 40 फीट गहरा खोद दिया. जिसमें अभी 10 फीट करीब पानी लगा है. गड्ढे में पानी बोने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है जिससे लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों ने एस डी एम नालागढ़ और खनन विभाग को इसकी शिकायत भेजी है.

वहीं, दूसरी ओर एस.डी.एम. नालागढ़ प्रशांत देष्टा का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है व अगर मलपुर पंचायत में खनन हो रहा है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Apr 27, 2019, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details