हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग! शहर को सेनिटाइज करने में जुटा MC सोलन, 6 जोन में बांटा क्षेत्र

सोलन शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है. नागर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सभी विभाग और जिला प्रशासन सावधानी बरत रहे हैं. जिसके चलते शहर को सेनेटाइजिंग किया जा रहा है.

mc solan in sanitization process
mc solan in sanitization process

By

Published : Apr 1, 2020, 5:47 PM IST

सोलन: कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए है. इसके लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है और प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम में रखकर क्वारंटाइन किया गया है.

वहीं, शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर परिषद सोलन द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है. सोलन शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चौक चौराहों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालयों में ये छिड़काव किया जा रहा है.

वीडियो.

नागर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सभी विभाग और जिला प्रशासन सावधानी बरत रहे हैं. जिसके चलते शहर को सेनेटाइजिंग किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शहर के मॉल रोड़, लक्कड़ बाजार, तहसील कार्यालय, सरकुलर रोड, बायपास और सड़कों के किनारे सेनेटाइजिंग की गई है ताकि संक्रमण ना फैलें और लोग सुरक्षित रहें.

कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर पूरे शहर और वार्ड में रोज सेनेटाइजिंग की जा रही है. इसके लिए शहर को छह जोन में बांटकर दमकल विभाग की गाड़ियों के माध्यम शहर भर में छिडकाव किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कर्फ्यू में शिमलावासियों को राहत, टैक्स और बिल जमा करवाने में दी गई छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details