सोलन: कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए है. इसके लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है और प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम में रखकर क्वारंटाइन किया गया है.
वहीं, शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर परिषद सोलन द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है. सोलन शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चौक चौराहों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालयों में ये छिड़काव किया जा रहा है.
नागर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सभी विभाग और जिला प्रशासन सावधानी बरत रहे हैं. जिसके चलते शहर को सेनेटाइजिंग किया जा रहा है.