हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राम कुमार चौधरी ने दून विधायक परमजीत पम्मी को घेरा, जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप

राम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधायक बताएं कि जिन 20 ट्यूबवैलों को लगाने की बात कर रहे हैं, उनकी डीपीआर कब बनाई गई थी. इसको लेकर कब सर्वे हुआ था. राम कुमार चौधरी ने कहा कि इन ट्यूबवैलों की मैंने सिर्फ घोषणा ही नहीं की थी बल्कि वर्ष 2016-17 में मैंने इसका सर्वे तैयार कर, डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेजी थी.

Ram Kumar Chowdhary attacks Paramjeet Singh Pammi
राम कुमार चौधरी

By

Published : Jan 16, 2020, 11:46 PM IST

सोलन:दून विधानसभा क्षेत्र में 20 ट्यूबवैलों की घोषणा को लेकर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने वर्तमान विधायक परमजीत पम्मी को घेरा है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून के विधायक कांग्रेस के समय में हुए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि परमजीत पम्मी पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.

राम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधायक बताएं कि जिन 20 ट्यूबवैलों को लगाने की बात कर रहे हैं, उनकी डीपीआर कब बनाई गई थी. इसको लेकर कब सर्वे हुआ था. राम कुमार चौधरी ने कहा कि इन ट्यूबवैलों की मैंने सिर्फ घोषणा ही नहीं की थी बल्कि वर्ष 2016-17 में मैंने इसका सर्वे तैयार कर, डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेजी थी. इस डीपीआर को चुनाव के दौरान छपी बुक '750 करोड़ से लिखी विकास की गाथा' में लिखा भी है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक दून में विकास करवाने में बिल्कुल असफल रहे हैं. पिछले 2 साल से विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. क्षेत्र में सड़क, पानी व बिजली की स्कीमों पर भी कोई काम नहीं किया जा रहा है. विधायक बीबीएनडीए से भी काम करवाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं.

विधायक परमजीत पम्मी क्षेत्र का नहीं ब्लकि खुद और अपने लोगों का विकास कर रहे हैं. इलाके में गुंडागर्दी अपनी चरम सीमा पर है. परंतु विधायक इसके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दून की जनता अब विधायक को पूरी तरह से समझ चुकी है. इसका परिणाम आने वाले पंचायत चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों में भी भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details