सोलन:दून विधानसभा क्षेत्र में 20 ट्यूबवैलों की घोषणा को लेकर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने वर्तमान विधायक परमजीत पम्मी को घेरा है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून के विधायक कांग्रेस के समय में हुए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि परमजीत पम्मी पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.
राम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधायक बताएं कि जिन 20 ट्यूबवैलों को लगाने की बात कर रहे हैं, उनकी डीपीआर कब बनाई गई थी. इसको लेकर कब सर्वे हुआ था. राम कुमार चौधरी ने कहा कि इन ट्यूबवैलों की मैंने सिर्फ घोषणा ही नहीं की थी बल्कि वर्ष 2016-17 में मैंने इसका सर्वे तैयार कर, डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेजी थी. इस डीपीआर को चुनाव के दौरान छपी बुक '750 करोड़ से लिखी विकास की गाथा' में लिखा भी है.