कसौली/सोलन: नगर परिषद परवाणू के तहत आने वाले क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स ( property tax in solan) के प्रति लोगों की आपत्तियों को देखते इसे लागू करने पर दोबारा मंथन किया जाएगा. ताकि लोगों को टैक्स में राहत प्रदान की जा सके. यह निर्णय नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा की अक्ष्यक्षता में हुई नगर परिषद परवाणू की मासिक बैठक (monthly meeting of City Council Parwanoo) में लिया गया. नगर परिषद परवाणू की यह बैठक देर शाम खत्म हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
इस बैठक में गत माह नगर परिषद द्वारा किए गए व्यय का भी अवलोकन किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परवाणू के सेक्टर दो में बिल्डिंग गिरने (building collapse incident in parwanoo) के हादसे में राहत कार्यों में दिन रात सहयोग करने वाले सफाई कर्मियों व स्टाफ को इंसेंटिव देकर सम्मानित किया जाए. नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा ने बताया की बैठक में नगर की सफाई व बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए निर्णय लिए गए. वहीं, सफाई ठेके को आगामी वर्ष तक एक्सटेंशन देने का निर्णय भी लिया गया.