सोलन:कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद अब क्षेत्रीय अस्पताल की ओपीडी सामान्य होने लगी है. ओपीडी में 20% की बढ़ोतरी हो चुकी है. अस्पताल में मरीजों की आवाजाही बढ़ने लगी है. मरीज बिना खौफ के अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
ओपीडी 1200 से घटकर आधी रह गई थी
इससे पहले कोरोना वायरस के चलते अस्पताल की ओपीडी 1200 से घटकर आधी रह चुकी थी, जिससे छोटी बीमारियों को लेकर भी मरीज अस्पताल आने से डरने लगे थे. अब रोजाना कोरोना मामलों में कमी आने से मरीज अस्पताल का रुख करने लगे हैं. ओपीडी में गिरावट आने से कहीं ना कहीं और आरकेएस की आय पर भी असर पड़ रहा था.
OPD में 20% की हुई बढ़ोतरी
अब ओपीडी के बाहर भीड़ जमा होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को कोरोना के प्रति सावधानियां बरतने की अपील लगातार कर रहा है. वहीं, एमएस सोलन डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि कोरोना के मामले कम होने से अस्पताल की ओपीडी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. जो पहले 50% रह गई थी, वह बढ़कर 70% तक पहुंच चुकी है. कोरोना के मामले आने से लोग अस्पताल न आकर मेडिकल शॉप से ही छोटी- छोटी बीमारियों की दवाइयां ले रहे थे लेकिन अब लोग अस्पतालों का रुख करने लगे हैं.