सोलनःकोरोना काल में फ्रंट वॉरियर के रूप में काम करने वाली आशा वर्कर अब निराश हो चुकी हैं. प्रदेश सरकार ने उनके लिए बजट में जो घोषनाएं की थी उनकी आज तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, जिसके कारण वे अपने आप को ठगा महसूस कर रही हैं. इसी सिलसिले में आशा वर्कर्स ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल से मुलाकात की.
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ एक जिलों में आशा वर्कर्स को सम्मानित न करना भी उनके साथ एक बड़े भेदभाव का उदाहरण है. इन्हीं सब चीजों को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबंधित प्रदेश आशा कार्यकर्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव से विश्राम गृह सोलन में मिला.
आशा कार्यकर्ता संघ जिला कांगड़ा की प्रधान शशिलता ने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में घोषणा की थी कि आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाया जाएगा, लेकिन आज तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इसके कारण प्रदेश की सभी आशा कार्यकर्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें मानदेय नहीं बल्कि स्थाई नीति का इनाम चाहिए.
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी यह घोषणा की थी कि सभी आशाओं कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा योजना के अधीन लाया जाएगा. इसके तहत प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उनको दो 2 लाख रुपये का बीमा किया जाना था, लेकिन इस पर भी कोई प्रगति नहीं हुई है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मातृ योजना कुछ वर्गों के लिए ही लागू की गई है. इसका लाभ सभी को मिलना चाहिए.