हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सोलन में कांग्रेस का हल्ला बोल, उपचुनाव में जीत का किया दावा

प्रदेश में आसमान छू रही मंहगाई और बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों के मुद्दे पर कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला मुख्यालय सोलन में कांग्रेस द्वारा इन्ही मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

सोलन
फोटो.

By

Published : Sep 28, 2021, 3:01 PM IST

सोलन: कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसान बागवानों के मुद्दों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष शिव कुमार के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर शहर के ओल्ड डीसी ऑफिस तक किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश में लगातार बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बावजूद इसके प्रदेश सरकार, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां देने में लगी है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रदेश के बिजली विभाग में जेईई की भर्तियों में बाहरी राज्यों के 16 व्यक्तियों का लगना, इस बात का सबूत है कि प्रदेश सरकार हिमाचल के युवाओं को दरकिनार कर बाहरी राज्यों के लोगों को तवज्जो दे रही है.

वीडियो.

शिव कुमार ने कहा कि इन दिनों किसान-बागवान अपनी मांगों को लेकर लगातार सड़कों पर हैं, लेकिन प्रदेश और केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है. किसान बागवानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. प्रदेश में अब उपचुनाव को लेकर भी अधिसूचना जारी हो चुकी है. इन चुनावों में प्रदेश की जनता, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे को ध्यान में रखकर भाजपा सरकार के खिलाफ मतदान करेगी और कांग्रेस को जीत दिलाएगी.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव की घोषणा के साथ बढ़ी राजनीतिक हलचल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल शिमला से दिल्ली लौटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details