सोलनः नौणी विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने गुरुवार को सोलन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान एबीवीपी ने कुलपति डॉ. परविंदर कौशल पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगाए. इन आरोपों को लेकर एबीवीपी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से कुलपति को पद से हटाने की मांग की है
एबीवीपी के सोलन सह संयोजक शुभम राठौर ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय सोलन के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल पर पिछले कई समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इन पर किसी भी प्रकार की जांच या कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. शुभम राठौड़ ने कहा कि सरकार को उनकी प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहिए और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी रिकॉर्ड जब्त करने और उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए.
एबीवीपी सदस्यों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि डॉ. परविंदर कौशल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि विश्वविद्यालय को भ्रष्ट आचरण से बचाया जा सके. इसके अलावा ये भी आग्रह किया है कि डॉ. कौशल को कुलपति के पद से मुक्त किया जाए और प्रशासनिक शक्तियां वापस लेकर जांच शुरू की जाए.