नालागढ़ःबीबीएन में 24 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 29 संवेदनशील हैं. इसके साथ ही 139 साधारण मतदान केंद्र हैं. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार हैं.
मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बल की 3 टुकड़ियां, एक रिजर्व टुकड़ी के अलावा बीबीएन पुलिस के 212 होमगार्ड के जवान समेत हिमाचल के बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है. दून और नालागढ़ में कुल 600 के करीब पुलिसकर्मी 19 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए मोर्चे पर होंगे.
यही नहीं मतदान को लेकर क्षेत्र की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही 16 ऐसे चोर रास्ते हैं, जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे. इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वह जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है.