हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवाओं की 'नब्ज' टटोलेगी युवा कांग्रेस, सच्चा राष्ट्रवाद...आर्थिक मंदी पर करवाएगी प्रतियोगिता - आर्थिक मंदी

युवा कांग्रेस प्रदेश भर में 'यंग इंडिया के बोल' प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 से 35 वर्ष आयु के प्रतिभागी 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

youth congress will start young india ke bol campaign in himachal

By

Published : Sep 17, 2019, 11:25 PM IST

शिमला: युवा कांग्रेस प्रदेश भर में 'यंग इंडिया के बोल' प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. यह प्रतियोगिता सामाजिक मुद्दों पर होगी और विजेताओं को युवा कांग्रेस सम्मानित भी करेगी.

मंगलवार को शिमला में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी जगदेव गागा , भारतीय युवा कांग्रेस मीडिया सेल और प्रतियोगिता के हिमाचल प्रभारी अमित बावा ओर शान खान ने इस प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च किया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 से 35 वर्ष आयु के प्रतिभागी 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चार जिलों की प्रतियोगिता एक ही जगह करवाई जाएगी.

वीडियो.

युवा कांग्रेस के मीडिया टीम के सदस्य शान खान ने कहा कि युवाओं के बीच कौशल विकसित करने के उद्देश्य से 'यंग इंडिया के बोल' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छुपी प्रतिभा को मंच देना है.

पांच विषयों पर आयोजित इस प्रतियोगिता को जिला और राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रदेश का कोई भी युवा राजनीतिक महत्व, सच्चा राष्ट्रवाद, आर्थिक मंदी, महिला सशक्तिकरण पर छोटा सा वीडियो बना कर भेज सकता है. वीडियो भेजने वाले युवाओं को छंटनी के बाद प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा. विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरुकार 2100 ओर तीसरा 1100 रुपए रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details